आतंकवाद पर पाकिस्तान का एक्शन, पुलवामा हमले के सबूत साझा करने को तैयार
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ही नहीं कई देशों ने कार्रवाई के लिए भारत के साथ सहयोग की बात रही है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 Feb 2019 7:52 AM GMT
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ही नहीं कई देशों ने कार्रवाई के लिए भारत के साथ सहयोग की बात रही है। अब पाकिस्तान ने पुलवामा हमले के सबूत साझा करने पर भारत के साथ सहयोग को तैयार हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाक के साथ कोई सबूत साझा करता है तो हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाना बहुत आसान है। लेकिन इससे समस्या का हल नहीं होगा। लेकिन हम जांच के लिए तैयार हैं। कुरैशी ने यह बात तहरीक-ए-इंसाफ के ट्विटर एकाउंट से शेयर कर कही।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुए सबसे बड़े आतंकवादी हमलों में से एक में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए हैं। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story