VIDEO: पाकिस्तान में टीवी पर बहस के दौरान नेता ने आपा खोया, मंत्री को सरेआम थप्पड़ मारा
थप्पड़ खाने के बाद भी अजीज शांत बने रहे और उनसे कहा कि मुझे थप्पड़ मारने की हिम्मत कैसे हुई ? इस पर हक ने कहा कि आपने मुझे चोर कहने की हिमाकत कैसे की''।

पाकिस्तान में निजीकरण मामलों के मंत्री डेनियल अजीज को टीवी पर चर्चा के दौरान, इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक वरिष्ठ नेता ने थप्पड़ मार दिया।
जिओ न्यूज की वेबसाइट पर 36 सेकेंड के क्लिप में दिखता है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता नइमुल हक और अजीज ‘आपस की बात' कार्यक्रम में एक दूसरे की पार्टी पर तीखा हमला कर रहे थे।
इसी दौरान अजीज ने आक्रामक तेवर अख्तियार करते हुए हक से कहा , ‘क्या मैं आपसे डरता हूं ... आपके जैसे चोरों से डरता हूं।' अजीज ने जब उन्हें चोर कहा तो हक ने अपना आपा खो दिया और थप्पड़ दे मारा।
इसे भी पढ़ें- अमेरिका और नॅार्थ कोरिया के रिश्तों में फिर आई खटास, ट्रंप ने कहा टल सकती है किंम जोंग से मुलाकात
थप्पड़ खाने के बाद भी अजीज शांत बने रहे और उनसे कहा कि मुझे थप्पड़ मारने की हिम्मत कैसे हुई ? इस पर हक ने कहा कि आपने मुझे चोर कहने की हिमाकत कैसे की' पाकिस्तान के पद से हटाए गए प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के सुप्रीमो नवाज शरीफ ने कहा, ‘इससे पीटीआई की संस्कृति पता चलती है।
यह पहली बार नहीं है जब हक इस तरह के विवादों में फंसे हैं। वर्ष 2011 में टीवी के एक शो के दौरान उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता जमील सूमरो पर पानी भरा ग्लास फेंक दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App