मोतिहारी में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर आगामी 10 अप्रैल को पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 March 2018 2:40 AM GMT Last Updated On: 29 March 2018 2:40 AM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर आगामी 10 अप्रैल को पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे।
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमन कुमार ने आज बताया कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 अप्रैल को मोतिहारी आएंगे और यहां स्थित गांधी मैदान में 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इन बीस हजार स्वच्छाग्रहियों में से 10 हजार बिहार के तथा 10 हजार इस प्रदेश के बाहर के होंगे। बिहार से दस हजार स्वच्छाग्रहियों में से एक हजार चंपारण के लोग होंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार के बाहर से आने वाले स्वच्छाग्रहियों के ठहरने के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी।
उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन किसी छोटे जिले में पहली बार हो रहा है। पूर्व में दिल्ली, लखनउ और अहमदाबाद जैसे शहरों में ऐसा आयोजन होता रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के मौके पर चंपारण की भूमि से स्वच्छाग्रहियों को प्रधानमंत्री का संदेश बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने बताया कि इस समारोह में भाग लेने के लिए सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें- संभावना है कि किम परमाणु हथियार छोड़ देंगे: ट्रंप
उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए एक अभियान छेडा गया है। अबतक जिले में 55.6 प्रतिशत घर ओडीएफ हो गया है। प्रधानमंत्री के आगमन की तिथि यानि 10 अप्रैल तक इसे 100 प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story