SCO बैठक से पहले शी जिनपिंग से मिले पीएम मोदी, भारत चीन के बीच हुए कई समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस बंदरगाह शहर में आने के बाद चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। ये दोनों नेता वुहान में उनकी पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता में किये गये फैसलों के क्रियान्वयन की प्रगति का जायजा लेंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Jun 2018 4:38 PM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस बंदरगाह शहर में आने के बाद चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। ये दोनों नेता वुहान में उनकी पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता में किये गये फैसलों के क्रियान्वयन की प्रगति का जायजा लेंगे।
यह बैठक यहां होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सलाना सम्मेलन से इतर हुई। इस सम्मेलन में आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरपंथ के खिलाफ जंग में सहयोग बढाने के ठोस तरीके खोजे जाएंगे तथा वर्तमान वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श होगा।
India and China signed agreements in the presence of PM Narendra Modi and President of China Xi Jinping in China's Qingdao. pic.twitter.com/eRT5MI2v36
— ANI (@ANI) June 9, 2018
मोदी और शी के व्यापार एवं निवेश के क्षेत्रों में संबंध गहरे करने के तरीके खोजने तथा कुलमिलाकर द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने की उम्मीद है। इस बैठक से कुछ सप्ताह पहले दोनों नेताओं ने मध्य चीन के शहर वुहान में एक अनौपचारिक वार्ता की थी जिसमें उन्होंने दो एशियाई शक्तियों के बीच संबंधों को ठोस करने पर नजरिया साझा किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मोदी और शी वुहान अनौपचारिक वार्ता में किये गये फैसलों के क्रियान्वयन की प्रगति का जायजा ले सकते हैं। मोदी के अन्य एससीओ देशों के नेताओं के साथ करीब आधा दर्जन द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है।
यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान को इस संगठन का पूर्ण सदस्य बनाए जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
एससीओ का गठन 2001 में शंघाई में एक सम्मेलन में रूस , चीन , किर्गिज गणराज्य , कजाखस्तान , ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story