राष्ट्रपति कोविंद को गुयाना में मिला ''सर्वोच्च नागरिक सम्मान'', सम्मान मिलने के बाद कही ये बड़ी बात
आज कोविंद स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे गुयाना से स्वाजीलैंड के लिए रवाना होंगे जहां मस्वाती 3 एयरपोर्ट पर स्वाजीलैंड के राजा उनका स्वागत करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद 7 अप्रैल को 5 दिवसीय दौरे पर तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं। आज कोविंद स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे गुयाना से स्वाजीलैंड के लिए रवाना होंगे जहां मस्वाती 3 एयरपोर्ट पर स्वाजीलैंड के राजा उनका स्वागत करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद की स्वाजीलैंड के राजा से औपचारिक मुलाकात स्थानीय समय के अनुसार शाम 8 बजे लोजिता पैलेस में होगी जहां वे कुछ समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
रविवार के शाम को गुयाना के सांसद में संबोधित करते हुए कहा कि गुयाना एक ऐसी जगह हैं जहां पर धरती का केन्द्र है और दोनों की अक्षांस यहां मिलते हैं। सही मायनों में इसे दुनिया का केन्द्र कहा जाएगा। जिस तरह से मेरा यहां स्वागत किया गया वो अपने आप में विशेष है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की 72 उम्मीदवारों की पहली सूची, इन नामों को मिली तरजीह
मैं यहां 1.3 अरब भारतीयों के अभिवादन, दोस्ती और प्रतिबद्धताओं के साथ आया हूं। महासागरों के जल ने हमारी सभ्यता को एकजुट किया है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते बढ़ रहे हैं और मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत जल्द मलाबो में अपना दूतावास खोलेगा।
I come with greetings, friendships & commitments of 1.3 billion Indians. Water of the oceans has united our civilisation. Diplomacy is catching up. Happy to announce that very soon, India will be opening its embassy in Equatorial Guinea, in fact, in this city: President in Malabo pic.twitter.com/dgJcdNGP6H
— ANI (@ANI) April 8, 2018
विषुवतीय गुयाना के राष्ट्रपति ने मुझसे कहा कि मुझे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। मैनें उनसे कहा कि ये सम्मान मुझे नहीं भारत के राष्ट्रपति को दिया जा रहा है जिसका मतलह ये 1.3 अरब भारतीयों को दिया जा रहा है। आप भी इस सम्मान के बराबर के हकदार हैं।
Equatorial Guinea's President told me that I am conferred with the highest civilian award. The honour wasn't given to me, but to President of India,which means it was for citizens of India. You are equally entitled to the honour: Prez Ram Nath Kovind to Indian community in Malabo pic.twitter.com/slMbMh9nVP
— ANI (@ANI) April 8, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App