राष्ट्रपति कोविंद ने राजनयिको से कहाः आप केवल सरकार ही नहीं, 1.3 अरब भारतीयों के रक्षक भी हो
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि भारतीय राजनयिक केवल सरकार की ही नहीं बल्कि 1.3 अरब भारतीयों और उनकी आकांक्षाओं की विश्वभर में नुमाइंदगी करते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 July 2018 6:29 AM GMT
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि भारतीय राजनयिक केवल सरकार की ही नहीं बल्कि 1.3 अरब भारतीयों और उनकी आकांक्षाओं की विश्वभर में नुमाइंदगी करते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि आज कूटनीति पर सरकार का स्पष्ट तथा अच्छी तरह से चिह्नित दृष्टिकोण है।
ये भी पढ़ें: ट्विटर पर फिर ट्रोल हुईं सुषमा, मुस्लिम तुष्टिकरण का लगा आरोप
कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में ‘हेड्स ऑफ मिशन्स कॉन्फ्रेंस' को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में अनेक टेक्टोनिक बदलाव हो रहे हैं और ये केवल भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र के क्षेत्रभर में नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी, संचार तथा सामाजिक मानदंड भी तेजी से बदल रहे हैं। आतंकवाद तथा गैर-परंपरागत खतरे हमारी सुरक्षा के लिए लगातार चुनौती दे रहे हैं। ऐसे हालात में भारत की उन्नति को बनाए रखना आसान काम नहीं है। मिशनों के प्रमुख होने के नाते उन्हें रणनीतिक सोच में दक्ष होना चाहिए।'
राष्ट्रपति ने कहा,‘‘ हमारे राजनयिकों को यह याद रखना चाहिए कि वे केवल भारत देश और भारत सरकार का ही प्रतिनिधित्व नहीं करते है बल्कि वे 1.3 अरब भारतीयों और उनकी उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करते है।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story