विदेश सचिव प्रीति सरन बोलीं, भारत-ग्वाटेमाला एक साथ आतंकवाद के संकट से लड़ेंगे
भारत और ग्वाटेमाला के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर समझौता हुआ है। भारत की विदेश मंत्रालय की सचिव प्रीति सरन प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

भारत और ग्वाटेमाला के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर समझौता हुआ है। भारत की विदेश मंत्रालय की सचिव प्रीति सरन प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
सचिव प्रीति सरन ने कहा कि भारत और ग्वाटेमाला दोनों देशों आतंक के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के प्रति पतिबद्धता दिखाई है। साथ ही आगे भी दोनों ने आतंकवाद से लड़ने पर सहमति जताई है।
India & Guatemala will together combat the scourge of terrorism, which is a menace in all forms of manifestations. Those who aid terrorism or provide terror financing have to be dealt with strongly: Preeti Saran, Secretary(East), Ministry of External Affairs in #Guatemala. pic.twitter.com/7thDK5HmUl
— ANI (@ANI) May 8, 2018
उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवाद की सहायता करते हैं या आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग करते हैं। उन्हें दृढ़ता से निपटाया जाना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि ग्वाटेमाला के उपराष्ट्रपति ने एम वेंकैया नायडू के सम्मान में लंच का आयोजन किया।
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: पथराव में बाहर से आए पर्यटक की मौत, सीएम महबूबा ने दी चेतावनी
इसके बाद वे राष्ट्रपति महल में ग्वाटेमाला के पारंपरिक संगीत वाद्य यंत्र 'मारिम्बा' में शामिल हुए और वहां की संस्कृति और परंपरा से अवगत हुए। इसके बाद दोनों देशों से राष्ट्राध्यक्षों ने द्विपक्षीय वार्ता में भाग लिया और कृषि, संस्कृति और जनजीवन संरक्षण से जुड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App