अमेरिका: ओबामा और हिलेरी को भेजे संदिग्ध विस्फोटक, सीक्रेट सर्विस ने किये जब्त
अमेरिका की खुफिया एजेंसी ''सीक्रेट सर्विस'' ने बुधवार को कहा कि उसने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के घरों के पते पर भेजे गये विस्फोटक उपकरण पकड़े हैं।

अमेरिका की खुफिया एजेंसी 'सीक्रेट सर्विस' ने बुधवार को कहा कि उसने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के घरों के पते पर भेजे गये विस्फोटक उपकरण पकड़े हैं।
सीक्रेट सर्विस ने कहा कि उसे मैनहट्टन के उपनगर वेस्टचेस्टर में मंगलवार को क्लिंटन के घर के पते पर भेजा गया पैकेट और वाशिंगटन में बुधवार को ओबामा के घर पर भेजा गया पैकेट मिला है।
Package identified as `potential explosive device' sent to former President Barack Obama in Washington, reports AP pic.twitter.com/VzozqMYvrK
— ANI (@ANI) October 24, 2018
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि नियमित डाक जांच प्रक्रिया के दौरान इन पैकेटों की तत्काल संभावित विस्फोटक उपकरण के रुप में पहचान कर ली गयी और उपयुक्त तरीके से उनसे निपटा गया।
सीक्रेट सर्विस ने कहा कि ये पैकेट ओबामा या हिलेरी में से किसी ने नहीं लिए और न ही ऐसा कोई खतरा था कि ये पैकेट सीधे उन तक पहुंच पाते।
White House condemns attempted attacks on Obama, Clinton, others, says `these terrorizing acts are despicable' : Associated Press pic.twitter.com/bFjyFpNm0g
— ANI (@ANI) October 24, 2018
व्हाईट हाउस ने ओबामा, क्लिंटन और अन्य लोगों पर किए गए हमला करने की कोशिश की निंदा करते हुए कहा कि ये एक घृणित आतंकवादी कृत्य है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- explosive explosive packet washington postal investigation explosive sent obama hpuse us intelligence agency secret service barack obama hillary clinton explosive device manhattan westchester clinton hindi news breaking news अमेरिका खुफिया एजेंसी सीक्रेट सर्विस बराक ओबामा हिलेरी क्लिंटन विस्फोटक उपकरण मैनहट्टन वेस्टचेस्ट