श्रीलंका में राजनीतिक संकट: राजपक्षे को पीएम नियुक्त करने के लिए जारी हुआ गजट नोटिस, संसद भंग
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने और रानिल विक्रमसिंघे के बारे में स्थिति को स्पष्ट करते हुए दो असाधारण गजट नोटिस जारी किए। इसके बाद महिंदा राजपक्षे ने संसद को भंग कर दिया है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने और बर्खास्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के बारे में स्थिति को स्पष्ट करते हुये शनिवार को दो असाधारण गजट नोटिस जारी किए। इसके बाद महिंदा राजपक्षे ने संसद को भंग कर दिया है।
Sri Lanka president Maithripala Sirisena suspends parliament amid political crisis: AFP
— ANI (@ANI) October 27, 2018
कोलंबो गजट की खबर के अनुसार इनमें से पहला नोटिस विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री के पद से हटाने के बारे में है जबकि दूसरा राजपक्षे को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने से संबंधित है। विक्रमसिंघे को पद से हटाने के ऐलान के घंटों बाद ये नोटिस जारी हुये हैं।
इन घटनाक्रमों से देश में राजनीतिक संकट व्याप्त हो गया है। विक्रमसिंघे ने, हालांकि इस बात पर जोर दिया है कि राजपक्षे को उनकी जगह शपथ दिलाना अवैध और असंवैधानिक है और वह देश की संसद में अपना बहुमत साबित कर देंगे।
यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के नेता विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को पद से हटाये जाने के बावजूद बतौर प्रधानमंत्री अपना कामकाज निपटाया। उन्होंने दावा किया कि मैं प्रधानमंत्री हूं और महिंदा राजपक्षे की नियुक्ति असंवैधानिक है।
संसद के अध्यक्ष करु जयसूर्या ने कहा है कि वह शनिवार को वैधानिक सलाह लेने के बाद इस बात का निर्णय करेंगे कि राजपक्षे को मान्यता दी जाए अथवा नहीं।
इसे भी पढ़ें- ओबामा समेत अन्य हस्तियों को बम का पैकेट भेजने वाला संदिग्ध गिरफ्तार
सिरिसेना ने अपने पत्र में कहा कि मैंने आपको संविधान के 42 (1) (अनुच्छेद) के तहत प्रधानमंत्री नियुक्त किया था और आपको नियुक्त करने के प्राधिकार से, आपको नोटिस देता हूं कि आपको प्रधानमंत्री के पद से मुक्त किया जाता है।
गौरतलब है कि सिरीसेना ने शुक्रवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त करके उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- sri lanka president maitripala sirisena mahinda rajapaksa sri lanka pm ranil vikramasinghe sacked sri lanka gazette notice sri lanka parliament suspend colombo gazette united national party unp sri lanka political crisis hindi news breaking news श्रीलंका राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक