पाकिस्तान ने छेड़ा वाटर वार, आक्रोशित लोगों ने कहा-विश्वस्तर पर करेंगे खुलासा
पाकिस्तान ने वाटर वार छेड़ दिया है। इस बात को लेकर पीओके के लोगों ने इसको लेकर पाकिस्तान के मंत्रियों पर आरोप मढ़ा है।

पाकिस्तान ने वाटर वार छेड़ दिया है। इस बात को लेकर पीओके के लोगों ने इसको लेकर पाकिस्तान के मंत्रियों पर आरोप मढ़ा है और कहा कि इनका खुलासा हम विश्वस्तर पर करेंगे। जिसको लेकर जमकर हंगामा हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- 11 वर्षीय मासूम के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने वाला मौलाना गिरफ्तार
रविवार को सामने आई तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है कि पाकिस्तान किस तरह पीओके के लोगों के साथ सलूक कर रहा है। इनका आरोप है कि पाक मंत्री मजा ले रहे हैं और जनता परेशानी में जी रही है। गुस्साए लोगों ने कहा कि हमारी परेशानी दूर होने तक आंदोलन करेंगे। साथ ही पोस्टर जारी कर पाकिस्तानी सरकार और मंत्रियों की पोल खोलेंगे।
People in PoK's Muzaffarabad allege that Pakistan has waged water war on them, say,"Pakistani ministers are enjoying & don't care about us. If they don't pay attention towards water resources,we'll struggle for coming generations. Our protest will expose Pakistan on world stage." pic.twitter.com/J0fscBiYP9
— ANI (@ANI) August 12, 2018
पीओके के मुजफ्फराबाद के लोगों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान उनके साथ जल युद्ध कर रहा है। अगर वे जल संसाधनों पर ध्यान नहीं देते हैं, तो हम आने वाली पीढ़ियों के लिए संघर्ष करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App