POK को लेकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं पाकिस्तानी, ये है वजह
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ये विरोध प्रदर्शन कश्मीर परिषद को खत्म करने की मांग को लेकर किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय कारोबार क्षमता से कम: रामनाथ कोविंद
यूनाइडेट कश्मीर पिपुल्स नेशनल पार्टी के नेता इश्तियाक अहमद ने कहा कि कश्मीर (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के लोगों को महसूस होता है कि पाकिस्तान सरकार कश्मीर काउंसिल के माध्यम से रूल कर रही है। इसे खत्म करने की जरूरत है।
#PoK: Massive anti-Pakistan protest held in #Muzaffarabad, demanding abolition of Kashmir Council. Ishtiyaq Ahmad, Leader, UKPNP, 'People of Kashmir feel Pakistan has been ruling over us through the Kashmir Council. It needs to be abolished.' pic.twitter.com/g3e7KgT5mz
— ANI (@ANI) March 11, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App