पुलवामा हमले की POK कार्यकर्ताओं ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को दिया ये मैसेज
स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 40वें सेशन में भारत में हुए पुलवामा आंतकी हमले की कड़ी निंदा की गई है। पीओके सिंध और खैबर पख्तूनख्वा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस हमले पर कड़ी निंदा जताई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 March 2019 8:30 AM GMT
स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 40वें सेशन में भारत में हुए पुलवामा आंतकी हमले की कड़ी निंदा की गई है। पीओके सिंध और खैबर पख्तूनख्वा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस हमले पर कड़ी निंदा जताई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीओके के मानवाधिकार कार्यकर्ता एम हसन ने कहा कि ये सभी आतंकवादी कैंप ग्रुप को खत्म करने का वक्त है जैसा कि पीओके या पाकिस्तान में है।
M Hassan, human rights activist from PoK: It is time to dismantle all terror operating groups, be it in PoK or Pakistan. Pakistan government needs to take responsibility & get rid of these non-state actors. They are not only destroying local but also international peace. (11/3) pic.twitter.com/h26FPnNi2m
— ANI (@ANI) March 11, 2019
आगे कहा कि पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदारी लेने और इन गैर-राज्य गतिविधियों से छुटकारा पाने की आवश्यकता है। वे न केवल स्थानीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय शांति को भी नष्ट कर रहे हैं।
बैठक के दौरान कहा गया कि पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकी शिविरों को नष्ट करे। इतना ही नहीं कहा कि दुनिया को आतंकवाद और उसे बढ़ावा देने वालों की निंदा करनी चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Pulwama terror attack UNHRC POK United Nations Human Rights Council Pakistan Occupied Kashmir Sindh Khyber Pakhtunkhwa Social Worker Pakistan Terrorism India News Jammu Kashmir Jaish-e-Mohammed CRPF पुलवामा आतंकी हमला यूएनएचआरसी पीओके संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर सिंध और खैबर पख�
Next Story