मनीला में बोले पीएम मोदी- देश हित में आगे भी लेते रहेंगे कड़े फैसले, भ्रष्टाचारी हैं परेशान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीला में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीला में कहा है कि देश हित में उनकी सरकार कड़े फैसले आगे भी लेती रहेगी। उन्होंने कहा कि कड़े फैसलों से भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी है। आज वे लोग ही परेशान हैं, जिनकी दलाली बंद हो गई है। ऐसे लोग ही मुझसे बेहद खफा हैं।
मनीला में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले खबरें आती थीं कि कितना धन गया, कोयले में गया, 2जी में चला गया। लेकिन 2014 के बाद हमसे पूछा जाता है कि मोदी जी कितना पैसा आया।
#WATCH: PM says, '2014 se pehle khabre aati thi kitna gaya, koyle mein gaya, 2G mein gaya; 2014 ke baad Modi se pucha jata hai, kitna aaya?' pic.twitter.com/KT5uw52xxC
— ANI (@ANI) November 13, 2017
पीएम मोदी ने कहा कि आसान, असरदार और पारदर्शी शासन देने के लिए उनकी सरकार दिन-रात काम कर रही है। भारतीय समुदाय से मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश को 21वीं सदी का हिन्दुस्तान का बनाना है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि मौजूदा समय में भारत को पूरी तरह बदलने का काम बड़े स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यस्था में सुधार के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। इससे बहुत फायदे हुए हैं और अब लोग डिजिटल मोड से लेन-देन कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App