मैक्रों संग वाराणसी पहुंचे मोदी, कहा- दुनिया में सौर उर्जा अभियान चलाने में भारत की अहम भूमिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों ने भारतीय पीएम के साथ सोमवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 March 2018 7:57 PM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों ने भारतीय पीएम के साथ सोमवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। देश के इस सांस्कृतिक शहर में मैक्रों ने सोलर प्लांट के उद्घाटन से लेकर गंगा नदी में नौका विहार तक का आनंद लिया।
ये भी पढ़े: नेपाल: काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, 67 यात्री थे सवार, 50 शव बरामद
पीएम मोदी ने आज कहा कि पूरी दुनिया में सौर उर्जा अभियान चलाने में भारत बहुत अहम भूमिका अदा कर रहा है। मोदी ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के डीएलडब्ल्यू मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पूरी दुनिया में सौर उर्जा अभियान चलाने में भारत बहुत अहम भूमिका अदा कर रहा है।
DLW is Varanasi's industrial identity. Indian Govt is committed for its continuous development and upgradation: PM Narendra Modi at a public rally in Varanasi pic.twitter.com/26DmuzIkQY
— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2018
मेरा नौजवानों और आईआईटी के विद्यार्थियों से आग्रह है कि वे ऐसी तकनीकी विकसित करें कि माताओं बहनों को घर में चूल्हा जलाने में किसी पर निर्भर ना रहना पडे़। सूर्य की कृपा से आराम से खाना पक जाये।'
प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों के उपचार के लिए बडी योजना का ऐलान करते हुए कहा, 'आने वाले दिन में बहुत महत्वपूर्ण योजना ‘आयुष्मान भारत' लागू करने जा रहे हैं। बीमा कंपनी के साथ मिलकर बीमा योजना की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि गरीब से गरीब परिवार के यहां कोई बीमार हो जाये तो उसके उपचार का प्रबंध हो। इससे हम देश को स्वस्थ बनाने की दिशा में बहुत बडा काम कर पायेंगे।"
'कचरा महोत्सव' की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता के अभियान को आगे बढाना है। कबाड़ से भी जुगाड़ कर उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। निकम्मी से निकम्मी चीज का उत्तम से उत्तम उपयोग कैसे हो सकता है, आज कचरा महोत्सव में देखा।'
पीएम ने कहा कि वाराणसी को स्वच्छता में प्राथमिकता देनी है। दुनिया भर के पर्यटकों को वाराणसी आने के लिए मजबूर करना है। मोदी ने कहा, 'वाराणसी के पास सब कुछ है। आज एक ही काम करना है। बाकी हमारे पूर्वज कर गए हैं। नाम पूर्वजों ने पैदा कर दिया है। हमें सिर्फ वाराणसी को स्वच्छ रखना है।'
उन्होंने कहा कि अवस्थापना सुविधाएं, कृषि, बिजली और रेल लाइन ऐसी अनेक परियोजनाओं का आज शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ है। हम सबको मिलकर काशी को विकास की नयी उंचाइयों पर ले जाना है। राज्य सरकार और भारत सरकार पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने नौ हजार करोड़ रूपये की राशि से पोषण मिशन शुरू किया है।
इसे भी पढ़े: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में मिली जमानत, करोड़ों डॉलर के गबन का आरोप
आने वाले वर्षों में हमारे बच्चों का वजन और उंचाई उम्र के हिसाब से हो। वे तंदरूस्त हों, कुपोषित ना हों, इसके लिए प्रधानमंत्री पोषण मिशन योजना लायी गई है। मोदी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाभी दी।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और शहरी आजीविका मिशन के लाभार्थियों को चेक बांटे। साथ ही गैस कनेक्शन के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। मोदी ने वाराणसी से पटना के बीच एक नयी ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story