21 मई को व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की होगी बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सोची में अनौपचारिक बैठक करेंगे। ये सूचना रुस में भारत के राजदूत पंकज सरन ने दी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 May 2018 10:13 AM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सोची में अनौपचारिक बैठक करेंगे। ये सूचना रुस में भारत के राजदूत पंकज सरन ने दी है।
पंकज सरन का कहना है कि रुस के राष्ट्रपति पुति ने रूस के भविष्य की प्राथमिकताओं पर चर्चा करने के लिए पीएम से बात करने की इच्छा जाहिर की है।
In a few months time President Putin himself will be traveling to India for the regular summit. This frequency of meetings is another important aspect of our relations with Russia: Pankaj Saran, Indian Ambassador to Russia pic.twitter.com/nJFhVU8WEU
— ANI (@ANI) May 20, 2018
पंकज सरन ने बताया कि स्थानीय समयानुसार 1 बजे व्लादिमीर पुतिन भारतीय डेलीगेशन के साथ लंच करेंगे। उम्मीद करते हैं कि इसके बाद वे कुछ घंटों तक एक साथ रहेंगे और कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
पकंज सरन ने कहा कि इस बैठक में रुस की विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत-रूस एक साथ मिलकर कैसे एक-दूसरे की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत कर सकते है, पर चर्चा करेंगे।
महत्वपूर्ण बैठक
पंकज सरन ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की यह बहुत ही महत्वूपर्ण और अलग तरह की बैठक है। यह भी अलग है कि राष्ट्रपति पुतिन ने खुद प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी कई मद्दों पर चर्चा करने के लिए बुला रहे है वो भी तब जब उन्हें चौथी बार रुस का राष्ट्रपति बने हुए 2 हफ्ते हुए हैं।
पंकज सरन ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सामान्य बैठक के लिए भारत आएंगे। इस तरह की लगातार बैठकें भारत और रूस के लिए महत्वपूर्ण पहलू होगा।
पंकज सरन ने कहा कि रूस भारत के कुडनकुलम नूक्लियर पॉवर प्लांट के निर्माण में भारत का सहयोह कर रहा है। रूस कुडनकुलम में 6 प्लांट बनाने में सहयोग करेगा। हमने रूस के साथ कई समझौते किए है जिनमें ऐसे कई यूनिट भारत में बनाए जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story