सिंगापुर में काफी व्यस्त रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम, दुनिया के दिग्गज नेताओं के साथ करेंगे बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर यात्रा व्यस्त रहने वाली है। मोदी यहां अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग सहित कई वैश्विक नेताओं के साथ बहुपक्षीय और द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर यात्रा काफी व्यस्त रहने वाली है। मोदी यहां अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग सहित कई वैश्विक नेताओं के साथ बहुपक्षीय और द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
भारतीय अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मोदी की दो दिन की यह यात्रा बुधवार से शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री ली के न्योते पर भारत के प्रधानमंत्री 14 और 15 नवंबर को सिंगापुर आ रहे है।
भारतीय उच्चायोग ने बयान में कहा कि मोदी यहां आसियान नेताओं के साथ भारत-आसियान शिखर बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक सुबह नाश्ते के समय होगी।
इसे भी पढ़ें- खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान 'गज', अगले 24 घंटों में पहुंचेगा तमिलनाडु के तटों पर
मोदी 13वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) तथा क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) शिखर बैठक में भी हिस्सा लेंगे। आसियान समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इस शिखर बैठक का आयोजन सिंगापुर कर रहा है।
बयान में कहा गया है कि आसियान भारत नाश्ते पर बैठक से संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा का अवसर मिलेगा। इस यात्रा के दौरान मोदी की सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी।
इन शिखर बैठकों के मौके पर प्रधानमंत्री की कई अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें होंगी। विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली में जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका के उपराष्ट्रपति पेंस के साथ 14 नवंबर को द्विपक्षीय बैठक होगी।
व्हाइट हाउस ने पिछले सप्ताह कहा था कि पेंस और मोदी सिंगापुर में बैठक के दौरान भारत अमेरिका रक्षा सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों पर विचार विमर्श करेंगे।
इसे भी पढ़ें- पीएम के समर्थन में उतरे रजनीकांत कहा- गठबंधन करने वाले 10 लोगों की तुलना में मोदी ज्यादा मजबूत
रणनीतिक भागीदारों के रूप में भारत और आसियान के बीच नजदीकी व्यापारिक और आर्थिक संबंध हैं। 2017-18 में भारत-आसियान व्यापार 81.33 अरब डॉलर रहा।
यह भारत के कुल व्यापार का 10.58 प्रतिशत है। भारत के कुल निर्यात में आसियान देशों का हिस्सा 11.28 प्रतिशत है। मोदी 14 नवंबर को फिनेटक समारोह को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- prime minister narendra modi pm modi singapore visit pm modi us vice president pm modi meeting with mike pence singapore pm lee sen lung india singapore bilateral meeting indian high commission pm modi asean leaders meeting india asean summit 3rd east asia summit eas rcep summit asean group hindi news breaking news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मोदी की सिंगापुर यात्रा पीएम मोदी