पीएम मोदी का सिंगापुर दौरा: इंडिया-सिंगापुर हैकेथॉन 2018 के विजेताओं को पुरस्कार देंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां शुरू हुए पहले इंडिया-सिंगापुर हैकेथॉन 2018 के विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कृत करेंगे। यह हैकेथॉन 40 टीमों की एक प्रतियोगिता है। सिंगापुर के शिक्षा मंत्री ओंग ये कुंग इस पुरस्कार समारोह में मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां शुरू हुए पहले इंडिया-सिंगापुर हैकेथॉन 2018 के विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कृत करेंगे। यह हैकेथॉन 40 टीमों की एक प्रतियोगिता है। सिंगापुर के शिक्षा मंत्री ओंग ये कुंग इस पुरस्कार समारोह में मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री पूर्वी एशिया से जुड़े क्षेत्रीय शिखर सम्मेलनों के लिए 14-15 नवंबर को सिंगापुर के दौरे पर पहुंचेंगे और आसियान नेताओं के साथ नाश्ते पर बैठक करेंगे। सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने सिंगापुर के शिक्षा एवं विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को संभव बनाया।
इसे भी पढ़ें- सिंगापुर में काफी व्यस्त रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम, दुनिया के दिग्गज नेताओं के साथ करेंगे बैठक
दोनों देशों से 20-20 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन टीमों में यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज के छात्र शामिल थे जिन्हें देश भर से चुना गया। इन छात्रों ने युवाओं के नवप्रवर्तन क्षमताओं के उपयोग एवं प्रदर्शन के लिए इस हैकेथॉन में हिस्सा लिया।
अंतिम सत्र के बाद बुधवार को शीर्ष छह टीमों (तीन भारत से तीन सिंगापुर से) की घोषणा की जाएगी। भारत और सिंगापुर के तीन-तीन विजेताओं के लिए प्रथम पुरस्कार 10,000 सिंगापुरी डॉलर, द्वितीय पुरस्कार 6,000 सिंगापुरी डॉलर और 4,000 सिंगापुरी डॉलर का तृतीय पुरस्कार घोषित किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- prime minister narendra modi pm modi singapore visit pm modi us vice president pm modi meeting with mike pence singapore pm lee sen lung india singapore bilateral meeting indian high commission pm modi asean leaders meeting india asean summit 3rd east asia summit eas rcep summit asean group india singapore hackathon 2018 hindi news breaking news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मोदी की सिंगापुर यात्र