सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी नंबर वन, ट्रंप एक पायदान नीचे, ये है लिस्ट
सोशल साइट फेसबुक पर जब लोकप्रियता की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनिया के अन्य नेताओं से काफी आगे हैं।

सोशल साइट फेसबुक पर जब लोकप्रियता की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनिया के अन्य नेताओं से काफी आगे हैं।
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: आज पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे लगातार कई रैलियां, ये है पूरा प्रोग्राम
सोशल साइट फेसबुक पर जब लोकप्रियता की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित दुनिया के अन्य नेताओं से काफी आगे आ गए हैं।
Prime Minister Narendra Modi is the most ‘liked’ world leader on Facebook according to a global report titled ‘World Leaders on Facebook’. PM Modi has 43.2 million likes on Facebook. pic.twitter.com/htuoczxAdf
— ANI (@ANI) May 2, 2018
सोशल मीडिया साइट रिपोर्ट
एक नए अध्ययन के मुताबिक सोशल मीडिया साइट पर 4.32 करोड़ लोग भारतीय प्रधानमंत्री को फॉलो करते हैं। एक नए अध्ययन के मुताबिक ट्रंप 2.31 करोड़ फॅालाअर्स के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
ट्रंप एक अन्य मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर सबसे आगे हैं। ‘फेसबुक पर विश्व नेताओं' पर किए गए एक नए अघ्ययन में यह खुलासा किया गया है। यह अध्ययन बुर्सन कोहन एण्ड वोल्फे ने जारी किया।
एक वक्तव्य में कहा गया है कि अध्ययन में एक जनवरी 2017 के बाद से राष्ट्राध्यक्षों, शासनाध्यक्षों तथा विदेश मंत्रियों के 650 फेसबुक पेज का इसमें अध्ययन किया गया है।
इसके तहत फेसबुक के क्राउडटेंगल टूल के जरिए समग्र आंकड़े जुटाए गए हैं। जहां तक फेसबुक पर संवाद, लाइक या चर्चाओं का आंकड़ा है तो पिछले 14 माह के दौरान ट्रंप के फेसबुक पेज पर किसी भी विश्व नेता के मुकाबले कहीं ज्यादा संवाद दर्ज किए गए। उनके पेज पर 20.49 करोड़ चर्चा, टिप्पणियां, लाइक और शेयर आदि हुए।
इसे भी पढ़ें- चुनाव 2018: कर्नाटक में पीएम की रैलियां बढ़ीं, अब 15 नहीं 21 रैलियों को करेंगे संबोधित, जानें वजह
ये है आंकड़े
वहीं मोदी के मामले में यह संख्या 11.36 करोड़ रही। मोदी, 67, हमेशा से ही जनता से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को प्रोत्साहन देते रहे हैं।
ये है दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ फेसबुक साइट पर 4.60 करोड़ संवाद जबकि कंबोडिया के प्रधानमंत्री सैकडेक हन सेन और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मारिसिओ मैक्री को फेसबुक पर क्रमश 3.60 करोड़ और 3.34 करोड़ संवाद एवं लाइक दर्ज किए गए। अध्ययन के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से 91 प्रतिशत यानी 175 देशों में सरकार के आधिकारिक फेसबुक पेज संचालित किए जाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App