Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

G20 सम्मेलन / पीएम मोदी ने ट्रंप, पुतिन और टेरेसा मे से की बातचीत

पीएम मोदी जी20 की बैठक के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले। पहली त्रिपक्षीय बैठक से पहले यह संक्षिप्त बातचीत हुई

G20 सम्मेलन / पीएम मोदी ने ट्रंप, पुतिन और टेरेसा मे से की बातचीत
X
ब्यूनस आयर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जी-20 शिखर सम्मेलन के शुक्रवार को शुरू होने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे से बातचीत की।
मोदी, ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच शुक्रवार को पहली त्रिपक्षीय बैठक से पहले यह संक्षिप्त बातचीत हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर में मोदी, ट्रंप से हाथ मिलाते हुए और बात करते हुए देखे गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से भी बातचीत की। कुमार ने पुतिन, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते और ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ मोदी की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि लीडर्स लाउंज में रूस, इटली और ब्रिटेन के नेताओं से बात हुई।
मोदी ने चिली के राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा से भी मुलाकात की और उनके साथ कारोबार, ऊर्जा, कृषि और स्वास्थ्य जैसे परस्पर हित के कई क्षेत्रों में सहयोग बढाने के तरीकों पर चर्चा की।
बाद में मोदी ने अन्य वैश्विक नेताओं के साथ जी20 अर्जेंटीना परिवार' तस्वीर खिंचवाई। इससे पहले, मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें की।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story