''नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम'' बोलें पीएम मोदी- नेपाल की संस्कृति को दिखाता है काठमांडू
प्रधानमंत्री नरेंद्र नेपाल दौरे के आखिरी दिन काठमांडू में राष्ट्रीय सभा गृह में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया। संबोधन से पहले काठमांडू के मेयर बिद्या सुंदर शाक्य ने ''की ऑफ द सिटी'' भेंट किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 May 2018 4:41 PM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र नेपाल दौरे के आखिरी दिन काठमांडू में राष्ट्रीय सभा गृह में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया। संबोधन से पहले काठमांडू के मेयर बिद्या सुंदर शाक्य ने 'की ऑफ द सिटी' भेंट किया।
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में समुदायों के बीच हिंसक झड़प, 25 लोग घायल, धारा 144 लागू
नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू न केवल हमारे पड़ोसी देश की राजधानी है बल्कि खुद ही एक दुनिया है। इसका अपना इतिहास है जो सदियों से चला आ रहा है।
Kathmandu is a mixture of the ancient & the modern. This city showcases the culture of Nepal. There is something unique about the beauty of Kathmandu. Once I find the time I will make it a point to visit Lumbini, the birthplace of Lord Buddha: PM Narendra Modi in Kathmandu #Nepal pic.twitter.com/Rwb02rbfQZ
— ANI (@ANI) May 12, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू प्राचीन और आधुनिक का मिश्रण है। यह शहर नेपाल की संस्कृति का प्रदर्शन करता है। काठमांडू की सुंदरता अनोखी है। उन्होंने कहा कि मुझे समय मिल तो में एक बार भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी जाऊंगा।
पूरे विश्व के लिए 'सबका साथ, सबका विकास'
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' जितना भारत के विकास के बारे में है, उतना वैश्विक कल्याण के बारे में है। भारत ने जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन दुनिया भर के देशों को एक साथ लाया है।
आईपीएल से जुड़ेगा भारत-नेपाल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हम क्रिकेट माध्यम से भी जुड़े हुए हैं, एक नेपाली लड़का इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है। पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट के साथ-साथ यह हमारे संबंधों को मजबूत करेगा और ऐसे कई खेल हैं जिनके माध्यम से हम एक दूसरे से जुड़ सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story