पीएम मोदी का फरमान, 5 स्टार होटलों में ना ठहरें मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआईपी कल्चर पर बड़ा फैसला लेने के बाद अब अपने मंत्रियों को एक नया फरमान सुनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआईपी कल्चर पर बड़ा फैसला लेने के बाद अब अपने मंत्रियों को एक नया फरमान सुनाया है। पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को आदेश दिया है कि कोई भी मंत्री किसी भी 5 स्टार होटलों में ना ठहरें।
ये भी पढ़ें - गाय बचाने पहुंची पुलिस, भीड़ ने बरसाए पत्थर
साथ ही उन्होंने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि ना ही कोई मंत्री किसी भी पब्लिक सेक्टर से किसी तरह भी तरह का गिफ्ट ना ले। बता दें कि पीएम ने 16 अगस्त को कैबिनेट की मीटिंग के बाद मंत्रियों को रोक कर विशेष तौर पर ये बात कही थी।
बता दें कि पीएम मोदी अपनी कैबिनेट के कुछ मंत्रियों के फाइव स्टार होटलों में ठहरने की आदत से काफी नाखुश हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि मंत्री अपनी अधिकारिक यात्राओं के दौरान सिर्फ सरकारी आवासों में ही ठहरें।
पीएम ने कहा कि मैं इस बात से भी बहुत दुखी हूं कि कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट आ रहीं हैं कि वे अपने मंत्रालय के अंदर आने वाले पीएसयू की गाड़ियों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं साफ कर दूं कि मंत्री हों या उनके परिवार वाले, इस तरह का कोई दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - भाजपा का मिशन 2019: पीएम मोदी और शाह करेंगे बीजेपी के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात
पीएम मोदी ने साफ किया है वो जीरो टॉलरेंस से लेकर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कोई समझौता नहीं करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App