जापान पहुंचे पीएम मोदी, शिंजो आबे के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष शिंजो आबे के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान पहुंचे हैं। यह दो दिवसीय सम्मेलन 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने समकक्ष शिंजो आबे के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को जापान पहुंचे हैं। यह दो दिवसीय सम्मेलन 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा।
जापान रवाना होने से पहले शुक्रवार को एक बयान में मोदी ने भारत और जापान को विजयी युग्म बताया और कहा कि यह द्वीपीय देश आर्थिक और तकनीक आधुनिकीकरण के लिए भारत का सर्वाधिक मूल्यवान सहयोगी है।
Konnichiwa こんにちは Japan!
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) October 27, 2018
PM @narendramodi arrives in #Tokyo to a warm welcome for his 5th Annual Summit with @AbeShinzo. Japan is one of the few countries that India has this mechanism of annual summits, reflecting the extraordinary depth of our engagement. pic.twitter.com/lSHqzcDF64
उन्होंने कहा कि जापान के साथ हमारा विशेष सामरिक एवं वैश्विक साझेदारी है। जापान के साथ हमारे आर्थिक, सामरिक सहयोग में हाल के वर्षो में पूरी तरह से परिवर्तन आया है। आज हमारा सहयोग काफी गहरा एवं उद्देश्यपूर्ण है।
भारत और जापान के बीच सहयोग भारत की एक्ट ईस्ट नीति और मुक्त,खुले तथा समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र के प्रति दोनों देशों की साझी प्रतिबद्धता के मजबूत स्तम्भों पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि सितंबर 2014 में उनकी प्रधानमंत्री के रूप में पहली जापान यात्रा के बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ यह 12वीं बैठक होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बीच यह पूरक भाव ही भारत और जापान को विजयी युग्म बनाता है। जापान आज के समय में भारत के आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण में सबसे विश्वसनीय सहयोगी है।
पीएम ने कहा कि मुंबई -अहमदाबाद उच्च गति गलियारा एवं समर्पित फ्रेट गलियारा जैसी परियोजनाएं दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय एवं मजबूत आर्थिक सहयोग को प्रदर्शित करते हैं।
उन्होंने कहा कि जापान हमारे देश में स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसी राष्ट्रीय पहलों में आगे बढ़कर सहयोग कर रहा है। जापानी निवेशकों का भारत के आर्थिक भविष्य में भरोसा बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें- जमाल खशोगी के हत्यारों पर 'सऊदी अरब' में मुकदमा चलाया जाएगा': विदेश मंत्री
मोदी ने कहा कि भारत विश्व स्तर पर जापान के नवोन्मेष, प्रौद्योगिकियों एवं बेहतर तौर तरीकों को महत्व देता है। इस यात्रा के दौरान उन्हें रोबोटिक्स के क्षेत्र में जापान की उच्च क्षमताओं को देखने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री शिंजो आबे और दोनों देशों के कारोबारी नेताओं एवं उद्योगों के प्रमुखों से बातचीत करने का अवसर मिलेगा और भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।
मोदी ने बताया कि इन चर्चाओं से कारोबार, निवेश के साथ ही स्वास्थ्य सेवा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आपदा मोचन एवं आपदाओं का सामना करने योग्य संरचना जैसे नये क्षेत्र में सहयोग करने का अवसर मिलेगा।
आबे ने अपने हॉलीडे होम भव्य यामानाशी भवन में 28 अक्टूबर को मोदी के सम्मान में निजी भोज का आयोजन किया है। संभवतया किसी विदेशी नेता की पहली बार ऐसी मेहमाननवाजी की जायेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके मोदी की रवानगी की जानकारी दी और प्रधानमंत्री के विमान में चढ़ने से पूर्व अभिवादन में हाथ हिलाते हुये छायाचित्रों का साझा किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- prime minister narendra modi narendra modi shinzo abe india japan annual summit japan summit india japan two day conference pm modi india japan relations winning combination island relations india japan strategic partnership act east policy india pacific area shinzo abe hindi news breaking news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी शिंजो आबे भारत जापान वार्षिक शिखर