लोगों को धोखा देने के पाप के लिए मोदी और शाह को अब ''प्रायश्चित'' करना चाहिए- आनंद शर्मा
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए एक हफ्ते का समय भी नहीं बचा है, ऐसे में कांग्रेस ने भी विरोधियों पर हमले तेज कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- तस्लीमा नसरीन ने खुले में नमाज का किया विरोध, कहा- सभी धर्म वालों पर लागू हो नियम
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है। शर्मा का कहना है कि नरेंद्र मोदी और शाह को लोगों को धोखा देने के पाप के लिए प्रायश्चित शुरु करना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएऩआई के मुताबिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लोगों को धोखा देने के पाप के लिए प्रायश्चित करना शुरु कर देना चाहिए। मोदी जी को प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार करना चाहिए। उन्हें खुद प्रधानमंत्री की तरह आचरण करना चाहिए।
PM Modi & Amit Shah should start a 'prayashchit' for the sin of betraying the people. Modi Ji should behave like a PM. He should conduct himself like a PM: Anand Sharma, Congress pic.twitter.com/LRW6tDfbg2
— ANI (@ANI) May 7, 2018
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के नरगुंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस की जनसभा थी और उनके अध्यक्ष ने बीच में वंदे मातरम को रोकने का जघन्य काम किया और जो वंदे मातरम के सम्मान में खड़े नहीं हो सकते और जिनकेपास इसके लिए समय नहीं है वह इस देश का भला नहीं कर सकते।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App