इराक में IS का खात्मा, पीएम हैदर अल अबदी ने किया युद्ध खत्म होने का ऐलान
वर्ष 2014 में आईएस ने बगदाद के उत्तर और पूर्व में काफी बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया था।

इराक के पीएम हैदर अल अबदी ने शनिवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध समाप्ति की घोषणा की है। इराकी सेना और आईएस के बीच करीब तीन साल से युद्ध चल रहा था।
एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार पीएम हैदर अल अबदी ने पिछले तीन साल से सीरिया सीमा से सटे रेगिस्तानी इलाके से आईएस के खिलाफ चल रही जंग के खत्म होने की घोषणा की है।
Iraqi PM Haider al-Abadi declares 'end of the war against IS' in Iraq, reports AFP news agency.
— ANI (@ANI) December 9, 2017
पीएम हैदर अल अबदी ने कहा, 'मैं अच्छी खबर सुनाता हूं. इराकी-सीरियाई सीमा को इराकी सेनाओं ने मुक्त करा लिया है। बता दें कि वर्ष 2014 में आईएस ने बगदाद के उत्तर और पूर्व में काफी बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया था।
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: पोरबंदर में ब्लूटूथ से कनेक्ट मिली EVM, मचा हंगामा
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई महीने में इराकी इराकी पीएम ने ट्वीट कर आईएस के कब्जे से मोसुल शहर के मुक्त होने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने इराकी लोगों को जंग में भूमिका अदा करने के लिए बधाई संदेश दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App