तुर्की: रनवे पर फिसला विमान, समंदर में गिरते-गिरते बचा-दहशत में लोग
तुर्की के ट्रबज़ोन एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान 162 यात्रियों से भरा विमान रनवे से फिसलकर हादसे का शिकार हो गया। प्लेन के रनवे से फिसलते ही महिलाओं और बच्चों की चीखें निकल गईं।

तुर्की के ट्रबज़ोन एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान 162 यात्रियों से भरा विमान रनवे से फिसलकर हादसे का शिकार हो गया। प्लेन के रनवे से फिसलते ही महिलाओं और बच्चों की चीखें निकल गईं।
विमान में कुल 168 लोग सवार थे। इनमें दो पायलट और 4 क्रू मेंबर बताए गए। गनीमत रही कि विमान काला सागर में गिरने से बच गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया हैं।
यह भी पढ़ें- देश की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता: राजनाथ सिंह
हादसे के वक्त जैसे ही विमान रनवे से फिसला उसके टायर काला सागर के कीचड़ में धसते गए जिससे विमान पानी में जाने से पहले ही रुक गया। हालांकि इस हादसे में विमान की नोज को काफी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- 25 जनवरी को तीन भाषाओं में रिलीज होगी 'पद्मावत', करणी सेना ने दी धमकी
घटना की सूचना मिलते ही राहत कार्य शुरू कर लिया गया है। हादसे के बाद वहां मौजूद यात्री घबरा हुए थे फिलहाल किसी भी यात्री को नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि बोइंग 737-800 तुर्की की अंकारा से उड़ान भरी थी जो कि 90 मिनट बाद ट्रबज़ोन एयरपोर्ट पर लैंड होनी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App