पाकिस्तान के झूठ की खुली पोल, PoK में F-16 लड़ाकू विमान के मलबे की सामने आई तस्वीर
बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 फाइटर जेट का मार गिया। F-16 फाइटर जेट का मलबा पीओके (PoK) में मिला है। जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं।

बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 फाइटर जेट का मार गिया। F-16 फाइटर जेट का मलबा पीओके (PoK) में मिला है। जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक पीओके में F-16 फाइटर जेट के मलबे के पास पाकिस्तान के 7 उत्तरी लाइट इन्फेंट्री के कमांडिंग ऑफिसर के साथ पाकिस्तान आर्मी को देखा गया है।
Sources: Picture of portion of downed Pakistani Air Force jet, wreckage was in Pakistan Occupied Kashmir. Also seen in pic, Commanding Officer of Pakistan’s 7 Northern Light Infantry pic.twitter.com/sCbzmtqjgB
— ANI (@ANI) February 28, 2019
हालांकि पाकिस्तान ने साफ तौर पर कहा था कि हमारी ओर से F-16 फाइटर जेट तो उड़ाया ही नहीं गया तो भारत ने कैसे मार गिराया। लेकिन पाकिस्तान के झूठे की पोल खुल गई है। F-16 फाइटर जेट के मलबे की तस्वीरे सामने आ गई हैं जिसे भारत के मिग 27 फाइटर जेट ने मार गिराया था।
पाकिस्तान की वायुसेना ने कल कायराना करकत करते हुए एलओसी पर हवाई उल्लंघन किया गया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके F-16 फाइटर जेट को मार गिराया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App