Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फिलीपींस में आया ट्रॉपिकल तूफान, 133 लोगों की मौत, दर्जनों शव नदीं में बहे

दक्षिणी फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 133 हो गई है। मिट्टी धंसने के कारण पूरा एक गांव तबाह हो गया और एक अन्य नगर इसकी चपेट में आ गया।

फिलीपींस में आया ट्रॉपिकल तूफान, 133 लोगों की मौत, दर्जनों शव नदीं में बहे
X

दक्षिणी फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 133 हो गई है। मिट्टी धंसने के कारण पूरा एक गांव तबाह हो गया और एक अन्य नगर इसकी चपेट में आ गया।

क्षेत्रीय पुलिस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मिंडानो द्वीप के तुबोद नगर में 19 लोगों के मरने की खबरें सामने आई हैं, जहां उष्णकटिबंधीय तूफान टेंबिन के कारण आई भीषण बाढ़ और मिट्टी धंसने के कारण पूरे एक गांव का वजूद ही खत्म हो गया।
तुबोद के पुलिस अधिकारी ने बताया, “नदी में उफान आया और ज्यादातर घर उसमें बह गए। वहां अब गांव का कोई नामोनिशां नहीं बचा।” तुबोद के पास स्थित दलामा गांव में शवों की बरामदगी के लिए पुलिस, सैनिकों और स्वयंसेवियों ने फावड़े की मदद से मिट्टी और मलबा हटाने का प्रयास किया।
सिविल रक्षा अधिकारी सरीपदगा पाकासुम ने बताया कि बाढ़ के कारण चट्टानें नीचे गिरीं जिससे पियागापो में करीब 40 घर उजड़ गए जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया, “हमने बचावकर्मी वहां भेजे हैं लेकिन चट्टानों के कारण उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पा रही है।” फिलीपीन को औसतन हर साल 20 बड़े तूफानों का सामना करना पड़ता है लेकिन दो करोड़ लोगों की जनसंख्या वाला मिंदानो इन तूफानों से बमुश्किल ही प्रभावित होता है।
पुलिस ने बताया कि बुकिदनोन और जामबोआंगा सिबुगे प्रांतों के तीन-तीन लोग भूस्खलन के कारण मारे गए और इलिगान शहर में भी एक की मौत की खबर सामने आई है।
उन्होंने बताया कि चार लोग लापता हैं और 12,000 से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। टेंबिन से एक हफ्ते पहले ही उष्णकटिबंधीय तूफान काई टक ने मध्य फिलीपीन में भयंकर तबाही मचाई थी जिसमें 54 लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग लापता हो गए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story