फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कहा- अपने हाथों से की है अपराधियों की हत्या
मैं विवादों की तलाश में रहता था ताकि किसी की हत्या कर सकूं।

X
haribhoomi.comCreated On: 14 Dec 2016 12:00 AM GMT
फिलीपींस. अपनी क्रूरता और तानाशाही के लिए जाने-जाने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेरते ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दुतेरते ने कहा है कि जब वह देश एक दक्षिणी शहर के मेयर थे, तब पुलिस के सामने मिसाल कायम करने के लिए उन्होंने खुद संदिग्ध अपराधियों की हत्या की थी।
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेरते का कहना है कि, जब वह देश एक दक्षिणी शहर के मेयर थे, तब पुलिस के सामने मिसाल कायम करने के लिए उन्होंने खुद संदिग्ध अपराधियों की हत्या की थी। दुतेरते ने ये टिप्पणियां सोमवार रात को उद्योगपतियों के समक्ष दिए एक भाषण में की हैं।
मैं खुद हत्याओं को अंजाम देता था-
रोड्रिगो दुतेरते यहां अवैध नशीले पदार्थों के उन्मूलन के अपने अभियान पर चर्चा कर रहे थे। दुतेरते के 30 जून को राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक इस अभियान के तहत पुलिस और अज्ञात हमलावरों ने हजारों लोगों की हत्या की है। मौजूदा आपराधिक युद्ध के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्धों को मारे जाने के मुद्दे पर बोलने के बाद दुतेरते ने कहा कि जब वह दक्षिणी शहर दवाओ के मेयर थे, तब उन्होंने ऐसे ही प्रयासों का नेतृत्व किया था। इस बड़े शहर पर उन्होंने लगभग 20 साल तक शासन किया था। फिलीपींस के राष्ट्रपति भवन में भाषण देते हुए दुतेरते ने कहा, ‘दवाओ में मैं खुद हत्याओं को अंजाम दिया करता था। मैं ऐसा पुलिस को यह दिखाने के लिए करता था कि जब मैं इसे कर सकता हूं तो आप क्यों नहीं कर सकते?’
अपराधियों को ढूढ़ कर मार डालता था-
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मोटरसाइकिल पर बैठकर दवाओ में जाता था और सड़कों पर गश्त करता था और विवादों को खोजता था। मैं वाकई विवादों की तलाश में रहता था ताकि मैं किसी की हत्या कर सकूं।’ दुतेरते ने अपनी अपराध-रोधी क्रूर तरकीबों के लिए मानवाधिकार समूहों और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा की जाने वाली उनकी आलोचना का भी जवाब दिया और अपनी कार्रवाई को जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने अंग्रेजी में कहा, ‘यदि वे कहते हैं कि मैं मानवाधिकारों की वजह से और ओबामा और अन्य लोगों के डर से इस अभियान को रोक दूंगा, तो माफ कीजिएगा, मैं ऐसा नहीं करने वाला।’
ज्ञात हो कि हाल में फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतेरते बराक ओबामा को गाली देने के लिए काफी चर्चा में रहे थे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story