आसियान समिट : फिलीपींस के राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट में पीएम मोदी ने चलाया फावड़ा
पीएम मोदी लोस बानोस के अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान पहुंचे और राइस फील्ड लैब का उद्घाटन किया।

मनीला में चल रहे 31वें आसियान समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट का दौरा किया। यहीं उन्होंने इंस्टिट्यूट में रिजिल्यन्ट राइस फील्ड लैबोरेट्री का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर शोध खेत में फावड़ा से खुदाई भी की।
यह इंस्टिट्यूट में चावल को और उन्नत करने को लेकर लगातार शोध करता रहता है। इसकी एक ब्रांच पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी अपना काम शुरू करेगी। इससे भारत को बहुत से फायदें होंगे।
बता दें कि 31वें आसियान समिट की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। इसमें पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के बड़े नेता भाग ले रहे हैं। एशिया प्रशांत क्षेत्र में प्रस्तावित चार-पक्षीय गठजोड़ में सुरक्षा सहयोग को लेकर भी बातचीत हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने डिनर के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से संक्षिप्त मुलाकातें भी कीं। आसियान के 31वें शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी ने अपने समकक्ष जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, रूस के प्रधानमंत्री दमित्रि मेदवेदेव से भी मुलाकात की।
Prime Minister Narendra Modi visits International Rice Research Institute in Los Banos, Philippines; inaugurates Resilient Rice Field Laboratory. pic.twitter.com/zMCSAtECwp
— ANI (@ANI) November 13, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App