Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी आग, एक लीटर पेट्रोल की कीमत 144.52 रुपए के पार

भारत में पेट्रोल की कीमतों में आग लगी है। आए दिन यह महंगा ही होता जा रहा है। इससे ना सिर्फ गाड़ी रखने वालों की हालत पतली हो गई है बल्कि रसोई का बजट भी हिल गया है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी आग, एक लीटर पेट्रोल की कीमत 144.52 रुपए के पार
X

भारत में हाय तौबा मची है। पेट्रोल की कीमतों में आग लगी है। आए दिन यह महंगा ही होता जा रहा है। इससे ना सिर्फ गाड़ी रखने वालों की हालत पतली हो गई है बल्कि रसोई का बजट भी हिल गया है।

हाल ही में पेट्रोल की कीमत 33 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई की गई है। दिल्ली में अब जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 76.57 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं, वहीं मुंबई में इसकी कीमत 84.4 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
लेकिन एक जगह ऐसी है जहां पेट्रोल इतना महंगा है कि महीनेभर की जरूरत पूरी करने के लिए किसी रिश्तेदार से कर्ज तक लेना पड़ सकता है। यूरोप के देश आइसलैंड में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 144.52 रुपए है।
वहीं हांग कांग में यह 144.23 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। अगर दुनियाभर के उन देशों की फेहरिस्त तैयार की जाए जहां पेट्रोल सोने की तरह महंगा है, तो सबसे ज्यादा देश यूरोप में ही मौजूद हैं।
स्पेन में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.16 रुपए, वहीं स्लोवाकिया में 109.77 रुपए प्रति लीटर है। जर्मनी में पेट्रोल 115 रुपए प्रति लीटर बिकता है। वहीं फ्रांस में इसकी कीमत 125.25 रुपए प्रति लीटर है।

यहां 120 रुपए से भी महंगा

  • फिनलैंड-124.44 रुपए
  • फ्रांस-125.25 रुपए
  • स्वीडन-126.47 रुपए
  • पुर्तगाल-126.53 रुपए
  • इजराइल-127.43 रुपए
  • इटली-128.77 रुपए

यहां 130 रुपए से भी महंगा

  • ग्रीस-130.70 रुपए
  • डेनमार्क-131.99 रुपए
  • मोनैको- 131.74 रुपए
  • नीदरलैंड्स-133.50 रुपए
  • नॉर्वे-139.85 रुपए
  • हांग कांग-144.23 रुपए
  • आइसलैंड-144.52 रुपए

यहां सिर्फ एक रुपए में डेढ़ लीटर पेट्रोल

आपको शायद ही यकीन हो कि वेनेजुएला में एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 65 पैसे है। दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल इस देश में मिलता है। गल्फ देशों में, जहां कच्चे तेल का भंडार है, वहां भी इतना सस्ता पेट्रोल नहीं मिलता। सऊदी अरब में पेट्रोल जहां 15 रुपए प्रति लीटर की दर से बिकता है, वहीं एशियाई देश मलेशिया में इसकी कीमत करीब 33 रुपए प्रति लीटर है।

भारत के पड़ोसी देशों में कीमत

भारत के पड़ोसी देशों में भी पेट्रोल की कीमत उम्मीद से बहुत कम है। पाकिस्तान में जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए सिर्फ 51 रुपए खर्च करने पड़ते हैं, वहीं श्रीलंका में इसकी कीमत करीब 59 रुपए हैं। नेपाल में पेट्रोल 68 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story