Today Petrol Price : मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा
दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे तो सिर्फ दिल्ली में डीजल 29 पैसे बढ़ गया है। केंद्र सरकार भी तेल कंपनियों से तेल के दाम 10 दिनों तक ना बढ़ाने के लिए कह चुकी हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 Oct 2018 7:54 AM GMT
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार भी तेल कंपनियों से तेल के दाम 10 दिनों तक ना बढ़ाने के लिए कह चुकी हैं।
एएनआई के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे तो सिर्फ दिल्ली में डीजल 29 पैसे बढ़ गया है। बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 81.82 रुपये प्रति लीटर (14 पैसे की बढ़ोतरी) और डीजल 73.53 रुपये प्रति लीटर (29 पैसे की बढ़ोतरी) हो गया है।
Petrol and Diesel prices in #Delhi are Rs 81.82 per litre (increase by Rs 0.14) and Rs 73.53 (increase by Rs 0.29). Petrol and Diesel prices in #Mumbai are Rs 87.29 (increase by Rs 0.14) and Rs 77.06 (increase by Rs 0.31), respectively. pic.twitter.com/WeaeaZFTub
— ANI (@ANI) October 7, 2018
इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 87.29 रुपये प्रति लीटर (14 पैसे की बढ़ोतरी) और डीजल 77.06 (31 पैसे की बढ़ोतरी) हो चुके हैं। वहीं सरकार ने बीते गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपए प्रति लीटर कम किेए थे और राज्यों से भी कम कटौती करने के लिए कहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story