Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में ''भगोड़ा घोषित'' परवेज मुशर्रफ जल्द लौट सकते हैं पाकिस्तान

पाकिस्तान में आपातकाल की घोषणा करने, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को नजरंबद करने और 100 से ज्यादा जजों को बर्खास्त करने के मामले में मार्च 2014 में मुशर्रफ को दोषी ठहराया गया था।

बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में भगोड़ा घोषित परवेज मुशर्रफ जल्द लौट सकते हैं पाकिस्तान
X

पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात से स्वदेश वापस आ सकते हैं। पाकिस्तानी अवामी इत्तेहाद के एक नेता ने उक्त जानकारी दी।

मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में पाकिस्तान की अदालत के समक्ष पेश होना है।

गौरतलब है कि मेडिकल जांच के आधार पर पाकिस्तान छोड़ने की अनुमति मिलने के बाद74 वर्षीय पूर्व तानाशाह पिछले वर्ष दुबई चले गये थे।

देश में आपातकाल की घोषणा करने, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को नजरंबद करने और 100 से ज्यादा जजों को बर्खास्त करने के मामले में मार्च 2014 में मुशर्रफ को दोषी ठहराया गया था। देशद्रोह और बेनजीर भुट्टो हत्या कांड में मुशर्रफ को 'भगोड़ा अपराधी' भी घोषित किया गया है।

डॉन अखबार की खबर के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति के नेतृत्व वाले 23 राजनीतिक और धार्मिक दलों के गठबंधन पाकिस्तान आवामी इत्तेहाद के महासचिव इकबाल डार ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति (सेवानिवृत्त) जनरल परवेज मुशर्रफ अगले महीने पाकिस्तान लौटेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story