सोशल मीडिया: ''या अल्लाह गुजरात जिता दे, मोदी और राहुल को लोगों ने दिया मजेदार जवाब
गुजरात में विधानसभा चुनाव नौ और 14 दिसंबर को होने जा रहे हैं।

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग जारी है। यह चुनाव बीजेपी की नाक बना हुआ है। वहीं कांग्रेस भी गुजरात में सत्ता हासिल करने का मौका किसी सूरत में गंवाना नहीं चाहती।
दोनों पार्टियां गुजरात का चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी दौरान कांग्रेस और बीजेपी की सियासी तनातनी के बीच लोग सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं। और चुनाव को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के पास पीएम मोदी से लड़ने की कोई रणनीति और ताकत नहीं: ओवैसी
हिस्ट्री ऑफ इंडिया ट्विटर अकाउंट से एक दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की गई है। तस्वीर के साथ कमेंट लिखा गया है, 'या अल्लाह गुजरात जीता दे'
"Ya Allah Gujarat jita de" Rs PM Modi (2017) pic.twitter.com/dxymNvsf3J
— History of India (@RealHistoryPic) December 1, 2017
हिस्ट्री ऑफ इंडिया ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी की कमेंट के साथ तस्वीर पोस्ट होने के बाद अब तक यह ट्वीट 450 से अधिक बार रीट्वीट हुआ है। इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
हिस्ट्री ऑफ इंडिया ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए अजय तायडे लिखते हैं, गुजरात में कांग्रेस आ रही है उत्तर प्रदेश से अभी-अभी निकल चुकी है।
गुजरात में #काँग्रेस आ रही है
— अजय तायडे (@AjayTayde11) December 1, 2017
उत्तर प्रदेश से अभी-अभी #निकल चुकी है
इसके बाद नेशनलिस्ट ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'भाई तुम लोग जितनी भी नफरत करो, बंदे में है दम'
Bhai tum log jitni nafrat karo, bande mein hai dum
— Nationalist (@fcpxedit) December 1, 2017
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ललित तुफ़ी ने लिखा, "#Pidi कुछ तो शर्म करो, अभी-अभी तो अमेठी का रिजल्ट आया है और पप्पू फिर फेल हो गया"
#Pidi kuch tooh sharam karo...abhi abhi tooh Amethi ka result aaya hai aur pappu firr fail ho gaya :)
— Lalit Tufchi (@lalittufchi) December 1, 2017
इसके बाद जफर अली ने रीट्वीट करते हुए लिखा, "दुआ मांगने की ज़रूरत नहीं पीएम साहेब, ईवीएम है न"
Duwa mangne ki jrurat nai pm sahab evm hai na
— jafar ali (@jafarali333) December 1, 2017
पूजा अशधिर ने लिखा, "करम... इबादत... ईद मुबारक... नरेंद्रर मोदी सर!!!!"
Karam... Ibaadat... Eid Mubarak @narendramodi Sir!!!!
— Puja ashdhir (@ashdhir_puja) December 1, 2017
पूजा अशधिर के बाद अंकुर वर्मा ने लिखा, 'मुझे यकीन है ... अल्लाह मोदी को गुजरात जीतने में मदद करेंगे. अमीन'
I am sure... Allah will help Modi to win Gujarat. ameen😇
— ANKUR VERMA (@AnkurVermaIND) December 1, 2017
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों 9 और 14 दिसंबर को होने जा रहे हैं। इस चुनाव का परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App