यहां नशे में धुत लड़के-लड़कियां सड़कों पर करते हैं ऐसी हरकतें
आजकल लोग शराब के नशे में इतना धुत होते हैं कि न तो उन्हें अपनी इज्जत की चिंता होती है और न ही दूसरों की।

लोग शराब के नशे में इतना धुत होते हैं कि न तो उन्हें अपनी इज्जत की चिंता होती है और न ही दूसरों की। स्पेन के मोजार्का और इबिज़ा बीच पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है, जहां लड़के-लड़कियों का सड़क पर शराब पीकर झूमना, पब्लिक में सेक्स करना आम बात हो गई है।
लगातार यहां पर अश्लीलता बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर स्पेन की सरकार ने 64 नए कानून बनाएं हैं।
इसे भी पढ़ें- ये लड़की है नागिन का अवतार, हकीकत जानकर रह जाएंगे हैरान
कानून के जरिए छवि सुधारने की कोशिश
सरकार यहां कठोर कदम उठाकर इन बीचों की छवि सुधारने की कोशिश कर रही है। बेलारिक के पर्यटन अध्यक्ष बील बार्सेलो का कहना है कि स्पेन में नए नियमों को जल्द लागू करने लिए पहले एक कैंपेन शुरू किया जाएगा।
जिसके तहत ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्वाई की जाएगी जो कानून तोड़ेंगे और समाज में अश्लीलता फैलाएंगे।
इसे भी पढ़ें- VIDEO: बस ड्राइवर से हुई कपल की लड़ाई, हाथापाई के दौरान लड़की ने उतार दी पैंट!
क्या है कानून
पर्यटन चीफ ने बताया कि इस नियम के अंतर्गत सड़कों पर अजीब हरकत करना, पब्लिक सेक्स, शॉवर जैल का इस्तेमाल करना और पेड़ों पर चढ़ना भी अपराध की श्रेणी में आएगा। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App