जेएनयू विवाद: यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी को मिली जमानत
जेएनयू में यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद गिफ्तार कर लिया। जिसके बाद पटियाला हाउट कोर्ट से जमानत मिल गई है।

जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) की आठ छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे प्रोफेसर अतुल जौहरी को पुलिस ने मंगलवार गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पटियाला हाउस कोर्ट से पुलिस ने जौहरी का 14 दिन का रिमांड मांगा लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उनसे करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की थी।
इसे भी पढ़े- जिनपिंग को दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
जेएनयू में लाइफ एंड साइंस के इस प्रोफेसर के खिलाफ आठ छात्राओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी थी कि प्रोफेसर उनके साथ न केवल छेड़छाड़ करते हैं बल्कि उन पर बुरी नजर भी रखते हैं। इस केस में पुलिस ने पहला केस कुछ दिनों पहले वसंतकुंज नार्थ थाने में दर्ज किया था। लेकिन बाद में कुछ अन्य छात्राएं भी पीड़ित बनकर सामने आई।
उन्होंने भी प्रोफेसर पर रेप केस दर्ज करने की मांग पुलिस से की थी। धीरे-धीरे अन्य छात्राओं के कोर्ट में बयान दर्ज किये गये। लेकिन प्रोफेसर की गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे गुस्साये सैंकड़ो छात्र-छात्राओं ने सोमवार रात वसंत कुंज थाने पर जबरदस्त प्रदर्शन कर प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई।
आखिर में पुलिस ने देर रात सात अन्य केस दर्ज किये। इस मामले में प्रोफेसर को पूछताछ के लिये पुलिस ने दो बार नोटिस देकर बुलाया। सोमवार को वह जांच में शामिल नहीं हुए थे, इसीलिये छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा।
इसे भी पढ़े- जेएनयू विवाद: यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी को मिली जमानत
पुलिस ने मंगलवार को उन्हें फिर पूछताछ में शामिल होने को कहा था। पुलिस ने मीडिया से छुपाते हुए साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक में एक गोपनीय जगह ले जाकर प्रोफेसर से आरोपों के मद्देनजर पूछताछ की और फिर उन्हें इस केस में गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App