Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पैरालंपिक संघः स्वीमर प्रशांत करमाकर तीन साल के लिए सस्पेंड, लगे गंभीर आरोप

पैरा-स्वीमर प्रशांत करमाकर को निलंबित कर दिया गया हैं। उन्हें पिछले साल जयपुर में आयोजित हुए नेशनल स्वीमिंग चैंम्पियनशिप मुकाबले में महिला तैराकों के वीडियों रिकॅार्ड करने के आरोप के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।

पैरालंपिक संघः स्वीमर प्रशांत करमाकर तीन साल के लिए सस्पेंड, लगे गंभीर आरोप
X

पैरा-स्वीमर प्रशांत करमाकर को निलंबित कर दिया गया हैं। उन्हें पिछले साल जयपुर में आयोजित हुए नेशनल स्वीमिंग चैंम्पियनशिप मुकाबले में महिला तैराकों के वीडियों रिकॅार्ड करने के आरोप के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।

करमाकर को वीरवार यानि 28 फरवरी को भारतीय पैरालंपिक संघ(PCI) ने तीन साल के लिए सस्पेंड कर दिया हैं। पैरालंपिक संघ के वाईस प्रैसिडेंट गुरशरन सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि करमाकर को ना केवल महिला तैराकों के वीडियों बनाने ब्लकि नियमों के उल्लघंन करने के चलते उन पर यह कार्रवाई की गई हैं। जिसके चलते उन्हें 3 साल के लिए सस्पेंड किया जाता हैं।
वहीं दूसरी तरफ करमाकर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को गलत बताया है। करमाकर ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। करमाकर ने PCI पर आरोप लगाते हुए कहा कि संघ के कुछ अधिकारी जानबूझकर उन्हें फसाने की कोशिश कर रहे है।
क्योंकि मैंने PCI में चल रही कुछ गलत गतिविधियों को उजागर किया था। जिसके बाद से ही लगातार मुझे देख लेने की धमकियां मिल रही थी।

जाने कौन है करमाकर

करमाकर भारत के सबसे सफल पैरालंपिक खिलाड़ी है जिनके नाम कई रिकॅार्ड और मेडल हैं।

करमाकर पहले तैराक है जिन्होंने 2003 में वर्ल्ड स्वीमिंग चैंम्पियनशिप में ना केवल भारत की तरफ से हिस्सा लिया ब्लकि पदक भी जीता।
करमाकर ने 2010 में आयोजित कॅामनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए ब्रोन्ज मेडल जीता था।
इसके इलावा करमाकर 2016 में रियो पैरालंपिक गेम्स में हिस्सा लेने वाली भारतीय तैराकी टीम के कोच भी रहे थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story