तेजप्रताप की शादी में पप्पू को नहीं मिला निमंत्रण, बोले- मैं यादव नहीं हूं
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी का निमंत्रण पत्र नहीं मिलने पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि मैं यादव नहीं हूं।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी का निमंत्रण पत्र नहीं मिलने पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि मैं यादव नहीं हूं।
ये भी पढ़ें- मौसम ने ली करवट: राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश, हरियाणा में गिरे ओले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मेरी पैदाइश इंसान में हुई है। लालू प्रसाद यादव को खोज के ही शादी का निमंत्रण दे सकते हैं या फिर जिससे उनको फायदा हो। मैं तो रंक हूं और एक इंसान हूं। मुझे निमंत्रण देना या नहीं देना लालू यादव को फैसला है। हालांकि बेटे की शादी के शुभ अवसर पर मैं उनके परिवार को बधाई देता हूं।
पप्पू यादव ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के साथ एजुकेशन और हेल्थ के लिए विशेष पैकेज को लेकर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता 5 जून को प्रखंड और जिला मुख्यालय धरना देंगे और 10 जून को चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर उनकी पार्टी आपातकाल घोषित करने की तिथि 25 जून को इन मुद्दों को लेकर बिहार बंद करेगी।
#बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। पार्टी संपूर्ण क्रांति दिवस पर 5 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देगी, 10 जून को रेल रोको आंदोलन करेगी और 25 जून को बिहार बंद किया जाएगा। pic.twitter.com/AoyJVsMXql
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 13, 2018
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में एकमात्र बड़ी पार्टी होगी कांग्रेस, कार्यकर्ता और पार्टी नेताओं को संदेह नहीं- शशि थरुर
बता दें कि रविवार (12 मई) को लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी हुई जिसमें राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सीएम नीतीश कुमार से लेकर तमाम हस्तियां शामिल हुईं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App