पाकिस्तान चुनाव आयोग के खिलाफ पार्टियों का विरोध प्रदर्शन, लगाया हेराफेरी का आरोप
पाकिस्तान में हुए 25 जुलाई को हुये चुनाव में इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में तमाम अन्य दल चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 July 2018 9:46 AM GMT
पाकिस्तान में हुए 25 जुलाई को हुये चुनाव में इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में तमाम अन्य दल चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में और बढ़ा यमुना का पानी, खतरे के निशान को किया पार, प्रशासन खाली करवाया आस-पास के क्षेत्र
रविवार को मत्ताहिदा मजलिस-ए-अमल और आवामी नेशनल पार्टी बन्नो और मरदन में चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है और उस पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को सबसे अधिक सीटें मिली है तो वहीं नवाज शरीफ की पार्टी को दूसरे नंबर पर रही। हालांकि पूर्ण बहुमत किसी को नहीं मिली है लेकिन इमरान खान के पीएम बनने की संभावना सबसे अधिक है।
बता दें कि इस चुनाव में मुबंई हमले का मास्टमाइंड हाफिज सईद की पार्टी ने भी चुनाव लड़ा लेकिन उसकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। ना केवल हाफिज बल्कि इसके बेटे और दामाद को भी पाकिस्तान की जनता ने ठुकरा दिया।
#Pakistan: Muttahida Majlis-e-Amal and Awami National Party held widespread protests in Banno & Mardan against Election Commission of Pakistan alleging election rigging. pic.twitter.com/0vO3n4qvKS
— ANI (@ANI) July 29, 2018
पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की पार्टी को सबसे ज्यादा 115 सीट और नवाज शरीफ की पार्टी दूसरे नंबर पर है। पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन को 64 सीटें ही मिल पाई हैं।
इसके अलावा अगर पाकिस्तान चुनाव आयोग की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, पीपीपी को 43, एमएमए को 13, एमक्यूएम को 4, बीएपी को 4 सीटें मिली हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story