पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी का लंदन में निधन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंदन के एक अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कई महीनों से कैंसर का इलाज चल रहा था। नवाज शरीफ व मरियम वर्तमान में रावलपिंडी के अदियाला जेल में भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 Sep 2018 7:14 AM GMT
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का लंदन के एक अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कई महीनों से कैंसर का इलाज चल रहा था। नवाज शरीफ व मरियम वर्तमान में रावलपिंडी के अदियाला जेल में भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रहे हैं।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने जियो न्यूज से कहा कि नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम व उनके दामाद मोहम्मद सफदर को कुलसुम नवाज के जनाजे में भाग लेने के लिए पैरोल दी जाएगी। इससे पहले दिन में कुलसुम (68) की हालत बिगड़ने पर उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था। कुलसुम नवाज को बीते साल अगस्त में लिम्फोमा कैंसर की पहचान हुई थी और इसके बाद से वह लंदन में थीं, जहां उनकी कई सर्जरी की गई।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पति को अयोग्य करार दिए जाने के बाद कुलसुम नवाज लाहौर के एनए-120 निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई थीं। नवाज शरीफ के 1999 के सैन्य विद्रोह के बाद निर्वासन के दौरान कुलसुम ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की बागडोर संभाली थी और 1999 से 2000 तक इसकी अध्यक्ष रहीं। कुलसुम का जन्म 1950 में एक कश्मीरी परिवार में हुआ था।
उन्होंने लाहौर के फॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक किया था और पंजाब विश्वविद्यालय से 1970 में उर्दू में मास्टर डिग्री ली थी। सभी राजनीतिक नेताओं, विरोधियों व अन्य ने उनके निधन पर शोक जताया है। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शरीफ के परिवार के प्रति संवेदना व समर्थन जताया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुख जताया और सरकार से इस समय परिवार को कानून के अनुसार सभी मदद देने का भरोसा दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story