पाकिस्तानी पत्रकार ने कुलभूषण जाधव की मां से किया आपत्तिजनक सवाल, देखिए वीडियो
कुलभूषण जाधव की मां और बहन से पाकिस्तानी पत्रकार ने अजीबों-गरीब सवाल पूंछें। इन सवालों में जावध को कातिल बताया और उन पर हजारों पाकिस्तानियों की हत्या का आरोप लगाया।
कुलभूषण जाधव की मां और बहन से पाकिस्तानी पत्रकार ने अजीबों-गरीब सवाल पूंछें। इन सवालों में जावध को कातिल बताया और उन पर हजारों पाकिस्तानियों की हत्या का आरोप लगाया।
दरअसल, कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां जब कुलभूषण से मिलकर बाहर निकली तो एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे पूछा, "आपके पतिदेव ने हजारों बेगुनाह पाकिस्तानियों के खून से होली खेली इसपर क्या कहेंगी? और आपके क्या जज्बात हैं अपने कातिल बेटे से मिलने के बाद?"
इसे भी पढ़ेंः भूटान बॉर्डर पर सड़क बनाएगी पश्चिम बंगाल सरकार, जानिए कितने करोड़ रूपए होंगे खर्च
इतना ही जाधव की पत्नी और मां को कई प्रताड़नाओं से होकर गुजरना पड़ा, तब जाकर वह जाधव से मिल पाई। जाधव की पत्नी और मां से इंटरकॉम के जरिए बातचीत के दौरान उनके सामने रखे फोन के रिसीवर पर भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने टेप लगा रखा था ताकि वे उसे उठाकर बात नहीं कर सकें। उनके बीच स्पीकर ऑन करके ही बात कराई गई। जाधव और शीशे के दूसरी ओर उनकी मां-पत्नी के बीच बात हुई।
#WATCH Islamabad: Pakistani journalists heckle & harass #KulbhushanJadhav's mother & wife after their meeting with him, shout, 'aapke patidev ne hazaron begunah Pakistaniyo ke khoon se Holi kheli ispar kya kahengi?' & 'aapke kya jazbaat hain apne kaatil bete se milne ke baad?' pic.twitter.com/MUYjPmHY6F
— ANI (@ANI) December 26, 2017
जाधव से मुलाकात से पहले पाकिस्तानी सेना ने उनके कंगन, मंगलसूत्र और जूते तक उतरवा दिए थे। जाधव की पत्नी और मां उनके लिए गिफ्ट भी लेकर पहुंचीं थीं। हालांकि ये गिफ्ट अभी उन्हें सौंपे नहीं गए हैं।
भारत सरकार ने जताई आपत्ति
कुलभूषण जाधव से मुलाक़ात के दौरान परिवारवालों से जिस तरह का सलूक हुआ, भारत ने उस पर कड़ा ऐतराज़ जताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि पूरा माहौल परिवार को डराने वाला था। उनके कपड़े तक बदलवाए गए। यहां तक कि जाधव की पत्नी के जूते तक वापस नहीं किए गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App