23 साल बाद स्वदेश लौटा पाकिस्तानी नागरिक, 1995 से श्रीनगर जेल में था बंद
पाकिस्तानी नागरिक कैदी की 23 साल बाद स्वदेश वापसी हुई है। उसे साल 1995 में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसे श्रीनगर की जेल में बंद कर दिया गया था।

पाकिस्तानी नागरिक कैदी की 23 साल बाद स्वदेश वापसी हुई है। उसे साल 1995 में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसे श्रीनगर की जेल में बंद कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: खुले में नमाज पढ़ने के मुद्दे पर मुस्लिम समुदाय से मिले पुलिस कमिश्नर
समाचार एजेंसी एएऩआई के मुताबिक, पाकिस्तान नागरिक कैदी सैय्यद साजिद अली बुखारी अटारी वाघा बॉर्ड के माध्यम से पाकिस्तान लौट आए। उन्हें 1995 में गिरफ्तार किया गया था। 2006 में उनके नेशनल स्टेटस की पुष्टि हुई थी। उन्हें आरपीसी की धारा 302, 306 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत आरोपों का सामना करना पड़ रहा था।
Pakistani civil prisoner Syed Sajid Ali Bukhari repatriated to Pakistan through Attari-Wagha border. He was arrested in 1995 & was lodged in Srinagar jail. His national status was confirmed in 2006. He was facing charges under Sec 302 and 307 RPC & Sec 3 and 25 of the Arms Act. pic.twitter.com/mbDueVJc9C
— ANI (@ANI) May 8, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App