कुलभूषण जाधव से मिलेगी मां और पत्नी, सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तान की
इससे पहले पाकिस्तान सिर्फ कुलभूषण जाधव की पत्नी को वीजा देने पर राजी हुआ था।

पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव 25 दिसंबर को अपनी पत्नी और मां से मिलेंगे। पाकिस्तानी मीडिया की खबर के मुताबिक उसके विदेश मंत्रालय प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तान की इजाजत के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जाधव की मां और पत्नी को इसकी जानकारी दी है।
सुरक्षा पाकिस्तान के हाथ में
सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को अपने यहां आने की इजाजत दी है और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की है। हमने पाकिस्तान से इस मुलाकात के दौरान भारतीय दूतावास के राजदूतों को भी मौजूद रहने देने का आग्रह किया था।
सुषमा ने दी जानकारी
Pakistan has agreed to facilitate the visit of mother and wife of Kulbhushan Jadhav and assured us of their safety, security and freedom of movement in Pakistan. /5
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 8, 2017
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ' पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि वह कुलभूषण की मां और पत्नी को वीजा देंगे। मैंने कुलभूषण की मां अवंतिका जाधव से बात की है और उन्हें इस बात की सूचना दी है। इससे पहले पाकिस्तान सिर्फ कुलभूषण जाधव की पत्नी को वीजा देने पर राजी हुआ था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App