अमेरिका से सहायता न मिलने पर बौखलाया पाकिस्तान, अमेरिकी राजनयिक के साथ किया ये...
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से भड़के पाकिस्तान ने मंगलवार को एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को तलब किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 Nov 2018 1:17 PM GMT
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से भड़के पाकिस्तान ने मंगलवार को एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को तलब किया।
पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन के संदर्भ में ट्रंप के बयान को आधारहीन बताया है। पाकिस्तान ने कहा कि ओसामा बिन लादेन इतिहास का एक बंद अध्याय है। पाकिस्तान ने कहा कि इस तरह के बयानों से द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता राशि रोके जाने के फैसले को सही ठहराया था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका के लिए पाकिस्तान किसी काम का नहीं है।
अमेरिका से सहायता राशि लेकर पाकिस्तान ने केवल आतंकियों को मदद दी है। ट्रंप ने कहा कि अल कायदा के प्रमुश ओसामा बिन लादेन को 2011 में खोजकर अमेरिकी सेना ने एबटाबाद में मार गिराया था।
इसके बाद पाकिस्तान ने अमेरिकी राजनायिक पॉल जान्स को तलब करके आपत्ति जताई। पाक ने कहा कि वह इस तरह के आधारहीन बयान स्वीकार नहीं करेगा। सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्रंप के बयान की आलोचना की थी।
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के अभियानों में मारे गए पाकिस्तानियों का हवाला दिया और कहा कि अमेरिका के लिए पाकिस्तान के जैसा कोई सहयोगी नहीं है। कोई भी देश किसी अन्य देश के लिए इतना त्याग नहीं कर सकता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story