आतंकी संगठनों को नष्ट करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे पाकः माइक पोम्पियो
विदेश सचिव विजय गोखले और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बीच सोमवार को हुई वार्ता में भारत और अमेरिका इस बात पर सहमत हुए कि पाकिस्तान आतंकवादी ढांचे को नेस्तनाबूद करने के लिए ‘‘संगठित कार्रवाई'''' करे और अपनी सरजमीं पर सभी आतंकी संगठनों को पनाहगाह मुहैया करना बंद करे।

विदेश सचिव विजय गोखले और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बीच सोमवार को हुई वार्ता में भारत और अमेरिका इस बात पर सहमत हुए कि पाकिस्तान आतंकवादी ढांचे को नेस्तनाबूद करने के लिए ‘‘संगठित कार्रवाई' करे और अपनी सरजमीं पर सभी आतंकी संगठनों को पनाहगाह मुहैया करना बंद करे। पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच यह उच्चतम स्तर की बैठक है। गोखले और पोम्पियो ने विदेश नीति और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की।
गौरतलब है कि इस आतंकी हमले के बाद भारत - पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। गोखले रविवार को अमेरिका पहुंचे। वह अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ, विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मामलों के उपमंत्री डेविड हेले और मंत्रालय में शस्त्र नियंत्रण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की उपमंत्री एंड्रिया थॉम्पसन के साथ द्विपक्षीय विदेश कार्यालय परामर्श और रणनीतिक सुरक्षा वार्ता करने के लिए यहां आए हैं।
विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि वे दोनों इस बात पर सहमत हुए कि पाकिस्तान को आतंकी ढांचों को नेस्तनाबूद करने और अपनी सरजमीं पर सभी आतंकी संगठनों के पनाहगाह को बंद करने के लिए ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। वे इस बात पर भी सहमत हुए कि जो लोग/देश किसी भी रूप में आतंकवाद का समर्थन करते हैं, या बढ़ावा देते हैं उन्हें जवाबदेह ठहराया जाए।
पोम्पियो पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व से संपर्क में थे तथा उन्होंने घटनाक्रमों की निगरानी की थी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दक्षिण एशिया में सुरक्षा स्थित बदतर ना हों। गोखले और पोम्पियो ने अफगानिस्तान और भारत - प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के परस्तर हितों के मुद्दों सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की। विदेश सचिव ने इस बात का जिक्र किया कि पिछले तीन बरसों में व्यापार घाटा में महत्वपूर्ण कमी आई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App