लाहौर हुआ पानी-पानी, बारिश ने तोड़ा 38 साल का रिकॉर्ड- 8 लोगों की मौत और 50 घायल
पाकिस्तान के लाहौर में लगातार हो रही बारिश से कम से कम 8 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। जियो न्यूज के मुताबिक 10 घंटे में 280 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।

पाकिस्तान के लाहौर में लगातार हो रही बारिश से कम से कम 8 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। जियो न्यूज के मुताबिक 10 घंटे में 280 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।
मॉल रोड के पास बारिश की वजह से एक 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। यह गड्ढा 200 फीट चौड़ा है। बारिश की वजह से विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है और कई विमान देरी से चल रहे हैं।
पिछले 38 साल का रिकार्ड तोड़ा
बारिश ने बीते 38 सालों का रेकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले साल 1980 में लाहौर में ऐसी बारिश हुई थी जब लाहौर में 207 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। बारिश के बाद सड़कें, घर और गाड़ियां पानी में डूब गई हैं।
कुछ जगहों पर पानी ज्यादा भर जाने की वजह से लोग फंस गए और उन्हें नाव से बाहर निकालना पड़ा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App