नितिन गडकरी के बयान पर पाकिस्तान ने दिखाई अकड़, कहा- ''भारत रोक ले नदियों का पानी''
पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में जाने वाली तीन नदियों के पानी को रोकने की बात कही है। जिसे लेकर पाकिस्तान ने फिर एक बार अपनी बेशर्मी दिखाई है। पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव ख्वाजा शुमैल ने डॉन अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत चाहे तो पाकिस्तान मे आने वाली नदियों का पानी रोक ले।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Feb 2019 12:19 PM GMT
पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में जाने वाली तीन नदियों के पानी को रोकने की बात कही है। जिसे लेकर पाकिस्तान ने फिर एक बार अपनी बेशर्मी दिखाई है। पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव ख्वाजा शुमैल ने डॉन अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत चाहे तो पाकिस्तान मे आने वाली नदियों का पानी रोक ले। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
ख्वाजा शुमैल ने कहा कि अखर भारत पानी रोकता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि यह नदियां सिंधु जल समझौते के तहत भारत के अधिकार में आती हैं। उन्होंने कहा कि यदि भारत अपने नदियों का पानी डायवर्ट करके अपने लोगों के लिए इस्तेमाल कर सकता है। क्योंकि सिंधु जल समझौते के तहत रावी, सतलुज और ब्यास के पानी पर भारत का अधिकार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story