रेप के बदले रेप: आरोपी ने विवाद खत्म के लिए पीड़िता के भाई को दी अपनी बहन से बलात्कार की इजाजत
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपसी विवाद निपटाने के लिए ''बलात्कार के बदले बलात्कार'' की स्वीकृति देने की अजीबो-गरीब घटना सामने आई है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपसी विवाद निपटाने के लिए 'बलात्कार के बदले बलात्कार' की स्वीकृति देने की अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। इस सिलसिले में पुलिस ने कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना लाहौर से तकरीबन 200 किलोमीटर दूर पीरमहल में पिछले सप्ताह (20 मार्च) को हुई।
यह भी पढ़ें- बेटी के साथ की अश्लील हरकत, तो पत्नी ने पति पर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाया
उप निरीक्षक शौकत अली जावेद की शिकायत पर पीरमहल पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 20 मार्च को पीरमहल के गरीबाबाद क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने इलाके की एक लड़की से बलात्कार किया।
उन्होंने कहा कि जब पीड़ित परिवार ने संदिग्ध के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी तो उसके परिवार ने अदालत के बाहर मामले का निपटारा करने का अनुरोध किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पीड़ित और संदिग्ध परिवारों में सहमति बनी कि पीड़िता का भाई मुद्दे को सुलझाने के लिए संदिग्ध की बहन से बलात्कार करेगा।' बीते 21 मार्च को संदिग्ध की बहन के साथ बदले का बलात्कार किया गया।
यह भी पढ़ें- क्राइम शो देखने के बाद 8 साल की बच्ची ने लगाई फांसी, दोस्त ने बताई ये बात
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
अधिकारी ने बताया कि उन्हें मामले का पता तब चला जब दोनों परिवार के लोग स्टांप पेपर पर एक दस्तावेज तैयार कर रहे थे जिसमें दोनों घटनाओं और सुलह के लिए एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं शुरू करने के उनके फैसले का उल्लेख था।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने चार महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले में वांछित तीन और लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।' (भाषा)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App