वीडियो: USA में पाक पीएम का अपमान, एयरपोर्ट पर उतरवाए कपड़े
अमेरिका में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए गए।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी का अमेरिका में अपमान होने की खबर है। एयरपोर्ट पर रूटीन सुरक्षा जांच से होकर गुजरना को लेकर पाकिस्तान मीडिया ने खुली निंदा की है।
Pakistan PM Shahid Khaqan Abbasi put through security check in US https://t.co/xGoMDKGO7B pic.twitter.com/ddaBarGiOT
— Times of India (@timesofindia) March 27, 2018
जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा है। इस दौरान पाक पीएम शाहिद खाकान अब्बासी को भी इससे गुजरना पड़ा और चैकिंग के दौरान उनके भी कपड़े उतरवाए गए।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: सीलिंग के विरोध में आज बंद रहेंगी लाखों दुकानें, रामलीला मैदान में महारैली
पाक मीडिया ने इससे जुड़े वीडियो अपने यहां प्रमुखता से दिखाया है। वीडियो में जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर पीएम शाहिद खाकान अब्बासी को आम नागरिकों की तरह कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए दिखाया गया है।
SHAHID KHAQAN ABBASI'S PRIVATE VISIT TO USA TO BEG NRO FOR NAWAZ SHARIF. PUT HIS OWN SELF RESPECT AND COUNTRY'S RESPECT ON pic.twitter.com/GOQtCeumFH
— Syed Shahid Hussain (@shussain1849) March 25, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साथ ही पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों पर अन्य तरह की पाबंदियां लगाई जा सकती है। हालांकि, इस दौरान वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले. हालांकि, पाक मीडिया कह रहा है कि प्राइवेट दौरे पर भी ऐसी चेकिंग होना देश की बेइज्जती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App