पुलवामा हमले के बाद नापाक पीएम इमरान खान की भारत को चुनौती, भारत हमला करेगा तो मिलेगा जवाब
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए सीआरपीएफ पर आतंकी हमले को लेकर बायन दे रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए सीआरपीएफ पर आतंकी हमले को लेकर बायन दे रहे हैं। इमरान खान ने कहा कि भारत की सरकार पाकिस्तान के ऊपर इल्जाम लगाया है। हमारे ध्यान सऊदी प्रिंस के दौरे पर था।
जब क्राउन प्रिंस वापस गए हैं इसलिए अब मैं जवाब दे रहा हूं। मैं भारत सरकार के लिए जवाब दे रहा हूं। भारत सरकार ने पाकिस्तान पर बिना किसी सबूत के इल्जाम लगा दिया, पाकिस्तान ये क्यों करेगा, इससे हमें क्या फायदा होगा? क्यों पाकिस्तान करेगा इस स्टेज के ऊपर जब पाकिस्तान स्थिरता (Stability) की तरफ जा रहा है? अगर भारत सरकार कोई सबूत देगी तो हम इस हमले की जरूर जांच करेंगे।
Pakistan PM Imran Khan's statement on #Pulwama terrorist attack: Pakistan ko isse kya faayda hai? Kyu Pakistan karega iss stage ke upar jab Pakistan stability ki taraf ja raha hai? pic.twitter.com/Z1rdaIbTcJ
— ANI (@ANI) February 19, 2019
हम भारत से आतंकवाद पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। इस मसले का समाधान बातचीत से हो सकता है। पाकिस्तान ने भारत को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करेगा तो पाकिस्तान भी इसका जवाब देगा। जंग को शुरू करना तो आसान है लेकिन इसका खत्म करना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि आंतकवाद से पाकिस्तान का बहुत नुकसान हुआ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Pakistan Pakistan prime minister Imran khan Imran khan press conference pulwama terrorist attack Pakistan jammu Kashmir imran khan on pulwama imran khan pakistan policy statement pulwama attack pakistan reaction imran khan statement on pulwama attack imran khan press conference imran khan press conference today imran khan address on pulwama incident pakistani prime minister imran khan . pulwama terror attack imran khan message on pulwama pulwama on pulwama incident pakistan policy on pulwama