भारत का सख्त संदेश, पायलट को तत्काल लौटाए पाकिस्तान- नहीं होगा कोई सौदा
भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत करने को तैयार हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत करने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत के पायलट को रिहा करने को लेकर बयान दिया है। शाह महमूद कुरैशी का कहान है कि अगर भारतीय पायलट को वापस करने से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होता है तो वह रिहा करने को तैयार है। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि है कि पाक पीएम इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री से बात करने को तैयार हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय पाक विदेश मंत्रालय के बायन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान की कस्टडी में मौजूद विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात के लिए कॉन्स्यूलर एक्सेस नहीं मांगी, तत्काल रिहा करने के लिए कहा है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के लिए कोई शर्त रखना चाहता है तो कुछ नहीं होगा। हमे वापसी चाहिए, शर्त नहीं। बातचीत तब ही होगी जब पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
Sources: India has not asked for consular access but immediate release of Wing Commander Abhinandan. pic.twitter.com/PfBK17z8Wb
— ANI (@ANI) February 28, 2019
सूत्रों के से मिली जानकारी के मुताबिक भारत को उम्मीद है कि पाकिस्तान कमांडर अभिनंदन को तुरंत रिहा कर देगा, इसके लिए किसी भी सौदे का कोई सवाल नहीं है। अगर पाकिस्तान को लगता है कि उनके पास बातचीत करने के लिए यह कार्ड है तो गलती कर रहा है। भारत को उम्मीद है कि विंग कमांडर के साथ मानवीय व्यवहार किया जाएगा।
Sources: India expects Wing Commander #AbhinandanVartaman to be returned immediately, there is no question of any deal. If Pakistan thinks they have a card to negotiate with then they are mistaken. India expects the Wing Commander to be treated in a humane manner pic.twitter.com/iTbUfA5mQN
— ANI (@ANI) February 28, 2019
Sources: India did not target any civilians or military installations, but Pakistan escalated by targeting Indian military installations. India did not deliberately cross LoC, very strong demarches have been given. India has foiled Pak attempts at creating a war psychosis. pic.twitter.com/nKoELhiccj
— ANI (@ANI) February 28, 2019
सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जैश-ए-मोहम्मद के बारे में झूठ बोला। पाकिस्तान ने दो पायलटों के हिरासत में होने के बारे में झूठ बोला। भारतीय विमानों और मिसाइल हमलों को लेकर भी झूठ बोला। हम करतारपुर पर बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने (पाकिस्तान) ने इसे बंद कर दिया था क्योंकि उन्होंने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था और समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया था। हम समझदारी से काम ले रहे हैं लेकिन पाकिस्तान युद्ध का माहौल बना रहा है।
Sources: Pakistan has lied to international community on Jaish-e-Mohammed, about two pilots in custody. They lied on Indian ships approaching, they have lied on missile strikes. https://t.co/I1TRcCvvS6
— ANI (@ANI) February 28, 2019
पाकिस्तान 13 दिन बाद भी पुलवामा में हुए हमले में जैश ए मोहम्मद की भूमिका से इनकार कर रहा है। मुंबई और पठानकोट में आतंकी हमला हुआ हुआ। भारत ने पठानकोट में आतंकियो को पकड़ा और ऑडियो भी दिया। इसके बाद भी पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की।
Sources:India dint consider giving actionable intel earlier as Pak has not acted in past on actionable inputs on Mumbai&Pathankot.Terrorists were caught, audio given,access given to forward posts in Pathankot.Pak remained in denial. 13 days after Pulwama, they still deny JeM role pic.twitter.com/YvmJO7ckGU
— ANI (@ANI) February 28, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Pakistan PM Imran Khan Pm Modi Pakistan India Pakistan PM Imran Khan Prime Minister Narendra Modi Wing Commander Abhinandan Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi External Affairs Minister External Affairs Minister Sushma Swaraj Government of India LOC POK Terrorist Attack पाकिस्तान भारत पाकिस्तान पीएम इमारान खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंग कमांडर अ�